HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Lakshadweep : मोदी सरकार लक्षद्वीप के मिनिकॉय द्वीप पर बनाएगी नया एयरपोर्ट, पर्यटन के साथ सेना को मिलेगा बड़ा लाभ

Lakshadweep : मोदी सरकार लक्षद्वीप के मिनिकॉय द्वीप पर बनाएगी नया एयरपोर्ट, पर्यटन के साथ सेना को मिलेगा बड़ा लाभ

Lakshadweep : Modi government will build a new airport on Minicoy island of Lakshadweep, along with tourism, the army will get big benefits.

By संतोष सिंह 
Updated Date

Lakshadweep New Airport: मालदीव (Maldives) के साथ जारी विवाद के बीच एक अहम खबर सामने आई है। मोदी सरकार (Modi Government) लक्षद्वीप के मिनिकॉय द्वीप (Minicoy Island) पर नया एयरपोर्ट (New Airport) बनाने की योजना बना रही है। इस एयरपोर्ट के बनने से लक्षद्वीप (Lakshadweep) में पर्यटन बढ़ने की उम्मीद है। खास बात ये है कि नया एयरपोर्ट (New Airport) नागरिक उद्देश्य के साथ ही सैन्य उद्देश्य के लिए भी होगा और यहां से नागरिक विमानों के साथ ही सैन्य विमान भी संचालित हो सकेंगे।

पढ़ें :- लद्दाख में वायुसेना के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग, पायलट सुरक्षित, कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश

नागरिक के साथ ही सैन्य विमानों का भी होगा संचालन

सरकार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि नए एयरपोर्ट पर नागरिक विमानों के साथ ही सैन्य ट्रांसपोर्ट विमान (Military Transport Aircraft) और फाइटर जेट्स भी संचालित हो सकेंगे और यह एक संयुक्त एयरफील्ड (Joint Airfield) होगा। सरकार ने पहले भी मिनिकॉय द्वीप (Minicoy Island)  पर नया एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन अब इस प्रस्ताव में बदलाव कर इसे संयुक्त एयरफील्ड (Joint Airfield) के रूप में विकसित करने की तैयारी है। सैन्य दृष्टि से नए एयरपोर्ट के बनने से भारत को अरब सागर (Arabian Sea) और हिंद महासागर (Indian Ocean) में निगरानी करने में रणनीतिक रूप से काफी मदद मिलेगी। भारतीय तटरक्षक बल ने पहले सरकार को मिनिकॉय द्वीप (Minicoy Island)  पर हवाई पट्टी बनाने का सुझाव दिया था, लेकिन अब ताजा प्रस्ताव में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) को यहां प्रमुख तौर पर संचालन दिया जाएगा।

मालदीव से विवाद के बाद चर्चा में लक्षद्वीप

मिनिकॉय में एयरपोर्ट बनने से लक्षद्वीप में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। अभी लक्षद्वीप के अगात्ती द्वीप पर हवाई पट्टी मौजूद है, लेकिन उस पट्टी पर सभी तरह के विमानों का संचालन नहीं हो सकता। हाल ही में पीएम मोदी (PM Modi) के लक्षद्वीप दौरे के बाद से भी यह केंद्र शासित प्रदेश चर्चा में छाया हुआ है। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी (PM Modi)  की तस्वीरें देखकर लोग लक्षद्वीप की तुलना मालदीव से कर रहे हैं। इसे लेकर विवाद भी हो गया क्योंकि मालदीव के कुछ नेताओं ने पीएम मोदी (PM Modi)  को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिस पर मोदी सरकार (Modi Government)  ने कड़ी आपत्ति जताई है। विवाद के बाद मालदीव सरकार (Maldives Government) ने भी पीएम मोदी (PM Modi)  पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मंत्रियों को पद से हटा दिया है।

पढ़ें :- मालदीव विवाद पर बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर, 'मैं गारंटी नहीं दे सकता कि हर देश, हर रोज हमारा समर्थन करेगा'

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...