HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ललन सिंह ने भाजपा पर बोला हमला कहा- 2024 में भाजपा मुक्त होगा भारत

ललन सिंह ने भाजपा पर बोला हमला कहा- 2024 में भाजपा मुक्त होगा भारत

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोला। गृहमंत्री अमित शाह के नवादा में दिए भाषण को लेकर ललन सिंह ने कहा कि नवादा में आपके भाषण से स्पष्ट है कि बड़का झूठा पार्टी हताश हो गई है और बौखलाहट में है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Bihar News: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोला। गृहमंत्री अमित शाह के नवादा में दिए भाषण को लेकर ललन सिंह ने कहा कि नवादा में आपके भाषण से स्पष्ट है कि बड़का झूठा पार्टी हताश हो गई है और बौखलाहट में है।

पढ़ें :- ये लोग चाह रहे हैं अधिकारियों के माध्यम से वोटों की चोरी कर लें, लेकिन सभी वर्ग के लोग भाजपा को हटाना के लिए हैं तैयार : डिंपल यादव

बताया जा रहा है कि रामनवमी शोभायात्रा के दौरान बिहार के पांच जिलों में हिंसा भड़क गई थी। जिसके बाद गृहमंत्री अमित शाह को अपना बिहार दौरा बीच में रद्द कर देना पड़ा था।

इसके बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ट्वीट कर गृहमंत्री शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि आप राज्यपाल से रोज दिन में 10 बार बात कीजिए हम लोगों को क्यों तकलीफ होगी?

गौरतलब है कि आगामी 2024 लोकसभा चुनाव तक अपना आवास राजभवन में ही रख लीजिए, परिणाम आपको 2015 वाला ही मिलेगा। 2024 में भाजपा मुक्त भारत होगा, बिहार से बड़का झूठा पार्टी को शून्य ही मिलेगा।

ललन सिंह ने अमित शाह को संबोधित करते हुए लिखा कि गृह मंत्री जी, जुमलों और झूठे वादों के कारण भाजपा ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है। चुनाव पूर्व जनता से किये गये वादों को सत्ता में पहुंचते ही जुमला कहते हैं, महंगाई पर चर्चा नहीं होती है। बेरोजगारी दूर करना तो छोड़िए सब सरकारी सेवाओं में नियुक्तियों पर प्रतिबंध लगा देना और देश के सबसे बड़े 81,000 करोड़ रुपये के काॅरपोरेट घोटाले पर मौन व्रत धारण कर लेने वाली पार्टी की तरफ कोई देखेगा भी क्यों?

पढ़ें :- महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार और भाजपा की नफ़रती राजनीति से मुक्ति के लिए PDA के पक्ष में करें सौ प्रतिशत मतदान : अखिलेश
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...