आरजेडी प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) ने सक्रिय राजनीति में आने के संकेत दे दिए हैं। मंगलवार शाम पटना पहुंचने से पहले लालू यादव (Lalu Yadav) ने बातचीत के दौरान इसका इशारा किया। उन्होंने कहा कि अभी कोर्ट से मुझे चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं है लेकिन अनुमति मिलते ही चुनाव लड़कर संसद आऊंगा।
पटना। आरजेडी प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) ने सक्रिय राजनीति में आने के संकेत दे दिए हैं। मंगलवार शाम पटना पहुंचने से पहले लालू यादव (Lalu Yadav) ने बातचीत के दौरान इसका इशारा किया। उन्होंने कहा कि अभी कोर्ट से मुझे चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं है लेकिन अनुमति मिलते ही चुनाव लड़कर संसद आऊंगा।
साथ ही संसद में पीएम मोदी (Pm Modi) की बातों का जवाब दूंगा। इसके साथ ही यूपी चुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम अभद्रत भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सीएम की ये भाषा स्पष्ट करती है कि वो नर्वस हो गए हैं और यूपी से बीजेपी का सफाया होने जा रहा है। वहीं, बेटे तेजस्वी यादव को आरजेडी का अध्यक्ष बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसी खबरे मीडिया में आती रहती हैं।