HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. एलडीए का 60 बीघा अवैध प्लाटिंग पर मोहनलालगंज में चला  बुलडोजर ,प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने की कार्रवाई 

एलडीए का 60 बीघा अवैध प्लाटिंग पर मोहनलालगंज में चला  बुलडोजर ,प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने की कार्रवाई 

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माण/प्लाटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में बुधवार को प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने मोहनलालगंज क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए लगभग 60 बीघा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माण/प्लाटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में बुधवार को प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने मोहनलालगंज क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए लगभग 60 बीघा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया।

पढ़ें :- झांसी मेडिकल कॉलेज का हेल्पलाइन नंबर- 6389831357 जारी,सीएम योगी ने हादसे की रिपोर्ट 12 घंटे में तलब की

प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि अमित यादव व अन्य द्वारा मोहनलालगंज बाईपास पर अतरौली गांव में लगभग 04 बीघा जमीन पर कलश सिटी नाम से अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। इसके अलावा बृजेश वर्मा, रवि सिंह एवं गोपाल वर्मा द्वारा पीजीआई थानाक्षेत्र के अंतर्गत नगराम रोड पर मोहिउद्दीनपुर गांव में लगभग 55 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था।

लखनऊ विकास प्राधिकरण से बिना ले-आउट/भू-विन्यास स्वीकृत कराये की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग के सम्बंध में विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित किया गया था। इसके बाद भी विपक्षियों द्वारा स्थल पर लगातार अवैध रूप से विकास कार्य कराते हुए प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था, जिस पर विहित न्यायालय द्वारा ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। उक्त आदेशों के अनुपालन में आज सहायक अभियंता वाई0पी0 सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता उस्मान अली व नागेन्द्र मिश्रा द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से दोनों स्थलों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करायी गयी।

जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि कार्यवाही के दौरान दोनों अवैध कालोनियों में निजी विकासकर्ताओं द्वारा बनायी गयी सड़कों, बाउन्ड्रीवाॅल, साइट आॅफिस, गेट, खम्भों आदि को ध्वस्त किया गया है। मोहिउद्दीनपुर गांव में 55 बीघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लाटिंग में कल भी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रहेगी।

पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : फरवरी में सेफ्टी ऑडिट और जून में मॉक ड्रिल, सरकार हादसे में गलती किसकी?
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...