HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कहीं ‘नाम’ के प्रति नाराजगी लाखों का ‘काम’ न बिगाड़ दे…संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस निलंबन मामले में अपनी सरकार को वरुण गांधी ने घेरा

कहीं ‘नाम’ के प्रति नाराजगी लाखों का ‘काम’ न बिगाड़ दे…संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस निलंबन मामले में अपनी सरकार को वरुण गांधी ने घेरा

शनिवार को भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एक वीडियो को ट्वीट (एक्स) किया है। इसके साथ ही लिखा कि, ''सवाल संजय गांधी अस्पताल के 450 कर्मचारियों और उनके परिवार का ही नहीं, रोज सैकड़ों की संख्या में इलाज कराने वाले सूबे की आम जनता का भी है। उनकी पीड़ा के साथ न्याय ‘मानवता की दृष्टि’ ही कर सकती है, ‘व्यवस्था का अहंकार’ नहीं। कहीं ‘नाम’ के प्रति नाराजगी लाखों का ‘काम’ न बिगाड़ दे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। अमेठी में संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस को निलंबत किए जाने को लेकर भाजपा सांसद वरुण गांधी ने फिर आवाज उठाई है। उन्होंने कहा, कहीं ‘नाम’ के प्रति नाराजगी लाखों का ‘काम’ न बिगाड़ दे। इससे पहले भी वरुण गांधी ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठ को पत्र लिखकर अस्पताल के लाइसेंस को बहाल करने की अपील की थी।

पढ़ें :- इंडिया गठबंधन ने झारखंड के लिए जारी किया घोषणापत्र, महिलाओं को 2500 रुपए समेत दी ये 7 गारंटी

शनिवार को भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एक वीडियो को ट्वीट (एक्स) किया है। इसके साथ ही लिखा कि, ”सवाल संजय गांधी अस्पताल के 450 कर्मचारियों और उनके परिवार का ही नहीं, रोज सैकड़ों की संख्या में इलाज कराने वाले सूबे की आम जनता का भी है। उनकी पीड़ा के साथ न्याय ‘मानवता की दृष्टि’ ही कर सकती है, ‘व्यवस्था का अहंकार’ नहीं। कहीं ‘नाम’ के प्रति नाराजगी लाखों का ‘काम’ न बिगाड़ दे।

वहीं, भाजपा सांसद ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें अस्पताल के कर्मचारी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इसके साथ ही वो अस्पताल के लाइसेंस को बहाल करने के निर्देश दे रहे हैं। उनका कहना है कि, इसके जरिए ही उनके घर की रोजी—रोटी चलती है। ऐसे में अस्पताल बंद होने के कारण उनके सामने संकट की स्थिति आ गयी है।

गौरतलब है कि, इससे पहले वरुण गांधी ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस को निलंबत किए जाने के संबंध में पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने अस्पताल के लाइसेंस को बहाल करने की अपील की थी।

 

पढ़ें :- ताकत का एहसास कराईए ये पत्थरबाज आपके लिए सड़कों पर झाडू लगाकर रास्ता साफ करते दिखाई देंगे...झारखंड में बोले सीएम योगी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...