HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Delhi News : DMS का लाइसेंस निलंबित, अब नहीं कर सकेगा दूध का उत्पादन व बिक्री ,शादीपुर प्लांट में पाया गया था कास्टिक सोडा

Delhi News : DMS का लाइसेंस निलंबित, अब नहीं कर सकेगा दूध का उत्पादन व बिक्री ,शादीपुर प्लांट में पाया गया था कास्टिक सोडा

दिल्ली दुग्ध योजना (DMS) की शनिवार से दूध की आपूर्ति नहीं हो पाएगी। दूध में कास्टिक सोडा (Caustic Soda) मिलने के बाद भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (Food Safety and Standards Authority of India) की क्षेत्रीय इकाई ने दिल्ली दुग्ध योजना (DMS) का लाइसेंस तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली दुग्ध योजना (DMS) की शनिवार से दूध की आपूर्ति नहीं हो पाएगी। दूध में कास्टिक सोडा (Caustic Soda) मिलने के बाद भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (Food Safety and Standards Authority of India) की क्षेत्रीय इकाई ने दिल्ली दुग्ध योजना (DMS) का लाइसेंस तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस मामले में शुक्रवार सुबह आदेश जारी किए गए, जिसमें कहा गया है कि डीएमएस (DMS) किसी भी प्रकार से दूध का उत्पादन व बिक्री नहीं कर सकेगा।

पढ़ें :- बीजेपी हमले और जुमले की पार्टी बन कर रह गई है, हम उनके हमलों से डरने वाले नहीं: संजय सिंह

दो माह पूर्व दिल्ली स्थित डीएमएस (DMS) के शादीपुर प्लांट (Shadipur Plant) में कास्टिक सोडा (Caustic Soda)  पाया गया था। उस दौरान बताया गया था कि उक्त दूध की सप्लाई राजधानी में संचालित 400 बूथों और 800 दुकानों पर हो चुकी थी। डीएमएस (DMS)ने इस गड़बड़ी को स्वीकार करते हुए आधा लीटर के सभी पैकेट वापस लेने का लिखित आदेश जारी किया था।

सभी बूथ संचालकों को कहा गया था कि वह पीने योग्य नहीं रह गए दूध के सभी पैकेट एकत्र करके डीएमएस (DMS) को भिजवाएं। ये दूध पैकेट 20 जुलाई को तैयार किए गए थे और इन्हें 22 जुलाई तक इस्तेमाल किया जा सकता था।

डीएमएस (DMS) अभी दिल्ली में आधा लीटर, एक लीटर और पांच लीटर के पैक में दूध की सप्लाई करता है। इस दूध की सप्लाई संसद भवन, सांसदों के निवास, साउथ एवेन्यू, नॉर्थ एवेन्यू, बंगाली मार्केट में बने बूथ पर और एम्स व आरएमएल अस्पतालों में रोगियी के लिए भी होती है।

 

पढ़ें :- दिल्ली-NCR में बढ़ा प्रदूषण: आज से ग्रेप-2 लागू होने के बाद इन गतिविधियों पर रहेंगी पाबंदियां

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...