फेमस एक्ट्रेस कश्मीरा शाह (Kashmira shah) का पब्लिक में पति कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) को लिपलॉक करते हुए वीडियो वायरल हुआ तो कई प्रकार की बातें उड़ने लगीं। किसी ने कहा कश्मीरा नशे में थीं तो किसी ने कहा कि यह पब्लिसिटी स्टंट है।
Kashmira Liplock Video: : फेमस एक्ट्रेस कश्मीरा शाह (Kashmira shah) का पब्लिक में पति कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) को लिपलॉक करते हुए वीडियो वायरल हुआ तो कई प्रकार की बातें उड़ने लगीं। किसी ने कहा कश्मीरा नशे में थीं तो किसी ने कहा कि यह पब्लिसिटी स्टंट है।
आपको बता दे, इस बारे में अब कश्मीरा शाह (Kashmira shah) ने प्रतिक्रिया देते हुए अपना पक्ष बताया है। कश्मीरा शाह ने एक रिपोर्ट में बताया कि वह नशे में नहीं थीं बल्कि लंबे हवाई सफर के बाद बहुत अधिक थकी हुई थीं।
कश्मीरा शाह ने बताया है कि यही कारण था जिसके चलते वह ठीक से खड़ी नहीं हो पा रही थीं तथा लड़खड़ा रही थीं। कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह ने कहा, “हां, मुझे पता है कि लोग सोच रहे हैं मैं नशे में धुत्त थी तथा इसी कारण सीधी खड़ी नहीं हो पा रही थीं। असली कारण ये है कि मैं हवाई सफर के बाद थकी हुई थी।”
View this post on Instagram
पढ़ें :- Wedding Bell : Sreejita Dey ने किया अपनी शादी की तारीख का खुलासा, शादी के लिए गाउन भी हुआ रेडी
कश्मीरा ने बताया, “मैं लॉस एंजेलिस से लौटी थी और फिर एक पार्टी में गई थी, इसीलिए ठीक से खड़ी नहीं हो पा रही थी। मैंने एक ग्लास वाइन जरूर पी थी, तो यदि मैं उसके कारण नशे में नजर आ रही थी तो मुझे नहीं पता।” कश्मीरा शाह ने बताया कि उन्होंने क्यों अपने पति को खींचकर उन्हें लिप्स पर किस कर लिया था।
View this post on Instagram
पढ़ें :- दुबई पहुंचते ही एक्ट्रेस ने भारत के ट्रैफिक जाम पर कसा तंज, इसे कहा- ये एक ग्लोबल हब
कश्मीरा ने कहा, “हां मैंने अपने पति को अपनी ओर खींचा तथा उन्हें किस कर लिया क्योंकि मैं बीते बहुत समय से उससे मिली नहीं थी। लगभग 3 सप्ताह हो गए थे और मैं उसे बहुत ज्यादा मिस कर रही थी। मैं लंबे समय से खुलकर सबके सामने उससे प्यार नहीं जता पाई थी तथा इसीलिए मैंने पब्लिकली उसे किस कर लिया।”