1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. निकाय चुनाव के 48 घंटे पहले ही शराब की दुकानें रहेंगी बंद, डीएम ने किया आदेश जारी

निकाय चुनाव के 48 घंटे पहले ही शराब की दुकानें रहेंगी बंद, डीएम ने किया आदेश जारी

निकाय चुनाव के लिए लखीमपुर खीरी जिले में चार मई को मतदान होना है। इसका मतगणना 13 मई को होगी। मतदान और मतगणना के बिच किसी भी तरीके की दिक्कत ना हो इसको लेकर प्रशासन काफी सख्त नजर आ रही है। पुलिस प्रशसन ने आदेश जारी किया है कि मतदान से 48 घंटे पहले ही शराब की दुकानें पूर्ण रूप से बंद हो जाएंगी। 

By प्रिया सिंह 
Updated Date

निकाय चुनाव के लिए लखीमपुर खीरी जिले में चार मई को मतदान होना है। इसका मतगणना 13 मई को होगी। मतदान और मतगणना के बिच किसी भी तरीके की दिक्कत ना हो इसको लेकर प्रशासन काफी सख्त नजर आ रही है। डीएम ने आदेश जारी किया है कि मतदान से 48 घंटे पहले ही शराब की दुकानें पूर्ण रूप से बंद हो जाएंगी।

पढ़ें :- MAHARAJGANJ:घरेलू विद्युत कनेक्शन पर छापेमारी,व्यापारियों में आक्रोश

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि चुनाव में किसी प्रकार की कोई अराजकता न हो, इसको लेकर दो मई की शाम छह बजे से लेकर मतदान होने तक जिले की समस्त शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

इसी तरह मतगणना से एक दिन पहले शाम छह बजे दुकानें बंद हो जाएंगी, और  14 मई को खुलेंगी। डीएम ने सभी अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार का अराजकता नहीं होना चाहिए और जो भी शख्स इस आदेश का पालन नहीं करेगा उसके खिलफा सक्त कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि निकाय चुनाव को लेकर पुलिसकर्मियों के सर्किल में बदलाव किए जाएंगे। इसमें सिपाही, दरोगा और इंस्पेक्टर भी शामिल रहेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...