HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Lock Up: सायशा शिंदे ने खोले ब्वॉयफ्रेंड संग सेक्स लाइफ के राज, कहा- जब मैं मास्टरबेट करती…

Lock Up: सायशा शिंदे ने खोले ब्वॉयफ्रेंड संग सेक्स लाइफ के राज, कहा- जब मैं मास्टरबेट करती…

कंगना रनौत के रिया​लिटी शो 'लॉकअप' में ट्रांसजेंडर सायशा शिंदे ने उस वक्त को याद किया जब वह एक ऐसे शख्स के साथ रिलेशनशिप में थीं जो उन्हें मेंटली और फिजिकली एब्यूज किया करता था। सायशा ने पायल रोहातगी और पूनम पांडे के साथ बातचीत में अपनी निजी जिंदगी के साथ जुड़े तमाम चौंकाने वाले किस्सों का खुलासा किया।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। कंगना रनौत के रिया​लिटी शो ‘लॉकअप’ में ट्रांसजेंडर सायशा शिंदे ने उस वक्त को याद किया जब वह एक ऐसे शख्स के साथ रिलेशनशिप में थीं जो उन्हें मेंटली और फिजिकली एब्यूज किया करता था। सायशा ने पायल रोहातगी और पूनम पांडे के साथ बातचीत में अपनी निजी जिंदगी के साथ जुड़े तमाम चौंकाने वाले किस्सों का खुलासा किया। कंगना रनौत होस्टेड शो ‘लॉकअप’ लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। OTT प्लेटफॉर्म MX PLAYER पर प्रसारित किए जा रहे इस शो में जबरदस्त कॉन्ट्रोवर्सी देखने को मिल रही है और अब शो के हालिया एपिसोड में एक और चौंकाने वाला खुलासा कर दिया गया है।

पढ़ें :- Priyanka Chopra ने लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग का शेयर किया वीडियो, बोलीं- 'उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें'

सायशा ने कहा, ‘मुझे भी एक रिलेशनशिप में एब्यूज किया गया था। ये फिजिकल एब्यूज नहीं था लेकिन मेंटल लेवल पर ये बहुत ही अलग स्तर का एब्यूज था। उसने मुझे बहुत बुरा महसूस कराया जैसे मैं कोई बहुत बेमतलब की चीज हूं। सायशा ने बताया कि वह टेरेस पर चढ़ जाता था और पाइपलाइन लटककर बाथरूम के रोशनदान खोल लेता था। अगर मैं मास्टरबेट करती थी तो वह मुझे देख लेता था और फिर इसे मेरे ही खिलाफ इस्तेमाल करता था।

जब पायल रोहातगी ने पूछा कि वह उन्हें मास्टरबेट क्यों नहीं करने देता था तो सायशा ने कहा, ‘क्योंकि इस वजह से मैं उसके साथ सेक्स नहीं करती थी। मैं उसके साथ सेक्स नहीं करना चाहती थी।’ सायशा ने बताया कि कुछ वक्त बाद उन्हें इस बात का अहसास हो गया था कि वह असल में एक गे शख्स के साथ सेक्स कर रही थीं। बता दें कि सायशा एक फैशन डिजाइनर हैं जिन्होंने कंगना रनौत, करीना कपूर खान, सनी लियोनी, श्रद्धा कपूर और भूमि पेडनेकर जैसे सितारों के साथ काम किया है। उन्होंने साल 2021 की मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू के लिए गाउन भी डिजाइन किया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...