तेजी से विकसित हो रहे नए मुरादाबाद क्षेत्र को यह परियोजना एक नया शहरी चेहरा देगी. उन्होंने बताया कि एनसीआर के विकल्प के रूप में उभरता और महंगे और व्यस्त शहरों के बीच मुरादाबाद एक शांति, सुविधा और संतुलित जीवनशैली का बेहतर विकल्प बनकर उभरेगा.
मुरादाबाद :- पीतल नगरी के नाम से मशहूर मुरादाबाद अब रियल एस्टेट की दुनिया में एक नया इतिहास रचने वाला लोहिया वर्ल्डस्पेस (लोहिया वर्ल्डस्पेस) समूह ने न्यू मुरादाबाद में अपने पहले लक्जरी विला प्रोजेक्ट की शुरुआत क कर दी है. जो न केवल शहर के विकास को नई दिशा देगा बल्कि दिल्ली-एनसीआर के शहरों को भी कड़ी प्रतिस्पर्धा देगा.
गुरुवार को लोहिया वर्ल्डस्पेस के निदेशक पीयूष लोहिया ने दिल्ली रोड स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 10 एकड़ में 175 अत्याधुनिक विला बनाने जा रहा है. तेजी से विकसित हो रहे नए मुरादाबाद क्षेत्र को यह परियोजना एक नया शहरी चेहरा देगी. उन्होंने बताया कि एनसीआर के विकल्प के रूप में उभरता मुरादाबाद नोएडा, गुरुग्राम और दिल्ली जैसे महंगे और व्यस्त शहरों के बीच मुरादाबाद एक शांति, सुविधा और संतुलित जीवनशैली का बेहतर विकल्प बनकर उभरेगा. लोहिया वर्ल्डस्पेस परियोजा में बनाए जा रहे विला की कीमत 1 करोड़ 25 लाख से शुरु होगी। सर्विस क्लास लोगों के लिए लोहिया ग्रुप का सभी बैंकों से टाईअप है. इस विला को सर्विस क्लस या पूंजी पति बैंक से लोन करा कर ले सकतें है. लोहिया वर्ल्डस्पेस ने लोगों की आकांक्षाओं को साकार करने का एक बेहतर प्रयास किया है. इस परियोजना को सभी सुविधाओं को ध्यान रखाकर तैयार किया जा रहा है. इसमें सामुदायिक केंद्र और अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं भी शामिल की हैं. इसके आस पास का क्षेत्र निवेश और आवास के लिहाज से प सिफ बेहतर होगा बल्कि इस प्रोजेक्ट के निर्माण से लेकर प्रबंधन तक की प्रक्रिया में स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. इससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी और व्यापारिक गतिविधियों भी बढ़ेंगी.
सुशील कुमार सिंह
मुरादाबाद