1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Lok sabha election 2024: भाजपा ने हरियाणा, राजस्थान और आंध्र प्रदेश में इनको बनाया चुनाव प्रभारी

Lok sabha election 2024: भाजपा ने हरियाणा, राजस्थान और आंध्र प्रदेश में इनको बनाया चुनाव प्रभारी

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। देश में सात चरणों में लोकसभा के चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी, जबकि चार जून को चुनाव के नतीजे आएंगे। चुनावी तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा कदम उठाया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। देश में सात चरणों में लोकसभा के चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी, जबकि चार जून को चुनाव के नतीजे आएंगे। चुनावी तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा कदम उठाया है। भाजपा ने राजस्थान, हरियाणा और आंध्र प्रदेश के चुनाव प्रभारी को बदल दिया है। पहले चरण की वोटिंग से पहले भाजपा की तरफ से ये निर्णय लिया गया।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

भाजपा ने हरियाणा में सतीश पूनिया को प्रभारी बनाया, जबकि सुरेंद्र सिंह नागर को सह-प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही राजस्थान में बीजेपी ने मौजूदा प्रभारी प्रह्लाद जोशी को हटाकर विनय सहस्रबुद्धे को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। इसके साथ ही विजया रहाटकर और प्रवेश वर्मा को राजस्थान का सह-चुनाव प्रभारी बनाया है।

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

वहीं, आंध्र प्रदेश में अरुण सिंह को प्रभारी और सिद्धार्थ नाथ सिंह को सह प्रभारी बनाया है। बता दें कि आंध्र प्रदेश में बीजेपी अपना दबदबा कायम करने के लिए इस बार टीडीपी और जन सेना पार्टी के साथ गठबंधन करके उतरी है। यहां लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव भी होंगे।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...