1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lok Sabha Election 2024 : जयंत चौधरी ने विधायकों के साथ की बैठक, सीट बंटवारे को लेकर जानिए क्यो बोले?

Lok Sabha Election 2024 : जयंत चौधरी ने विधायकों के साथ की बैठक, सीट बंटवारे को लेकर जानिए क्यो बोले?

Lok Sabha Election 2024, Jayant Chaudhary ,Announcement ,joining NDA soon

By संतोष सिंह 
Updated Date

मथुरा। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले यूपी में सियासी सरगर्मियां तेज हैं। रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने कहा कि एनडीए (NDA) में शामिल होने के मामले में जल्द घोषणा होगी। इसके बाद ही पार्टी कितनी और कौन सी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, यह तय होगा।

पढ़ें :- 2001 Parliament Attack: पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने संसद हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

रविवार को रालोद अध्यक्ष मथुरा गणेसरा मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय पर पहुंचे। यहां करीब आधा घंटे तक बंद कमरे में पार्टी के विधायकों के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की। इसमें संगठन के मुख्य पदाधिकारी ही शामिल रहे। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से वार्ता में कहा मथुरा के कार्यकर्ता पार्टी के निर्णय को लेकर उताबले हैं।

राहुल गांधी की न्याय यात्रा की दी शुभकामनाएं

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की न्याय यात्रा के सवाल पर शुभकामना दी। उन्होंने कहा पहले हम विपक्ष में थे, 10 साल तक मुद्दे उठाए। अब हृदय परिवर्तन हुआ है। यह हमारी नैतिकता है, जो हम एनडीए (NDA) में शामिल होंगे। एनडीए में शामिल होने के बाद भी हम अंदरूनी कमियों को उजागर करते रहेंगे। साथ ही संगठन को मजबूत कैसे किया जाए, पर भी चर्चा करेंगे।

किसानों के आंदोलन के सवाल पर वह बोले कि सरकार के स्तर पर वार्ता चल रही है। उन्होंने कहा हमारा संगठन केवल जाटों का नहीं, बल्कि किसान, नौजवानों, गरीबों का है। इनको हमेशा आगे बढ़ाने का काम किया है। इसके बाद वह कलक्ट्रेट पहुंचे और यहां जाति प्रमाण पत्र की मांग को लेकर आंदोलनरत धनगर समाज के लोगों से मिले। उनकी समस्या को सुना और आश्वासन दिया।

पढ़ें :- Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर बिगड़ने लगे हालात, AQI 400 के पार पहुंचा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...