1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. LPG Price Cut : घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 200 रुपये हुआ सस्ता, केंद्र सरकार ने दी बड़ी राहत

LPG Price Cut : घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 200 रुपये हुआ सस्ता, केंद्र सरकार ने दी बड़ी राहत

LPG Cylinder Price : महंगाई से परेशान जनता को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है।  सरकार घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG Price) में 200 रुपये तक की कटौती की है। सरकार घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder) पर 200 रुपये की सब्सिडी की घोषणा की है। ये सब्सिडी उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के तहत आने वाले लाभार्थियों को मिलेगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

LPG Cylinder Price : महंगाई से परेशान जनता को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है।  सरकार घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG Price) में 200 रुपये तक की कटौती की है। सरकार घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder) पर 200 रुपये की सब्सिडी की घोषणा की है। ये सब्सिडी उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के तहत आने वाले लाभार्थियों को मिलेगी।  अगस्त महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की थी।  हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder) की दामों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ था।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

LPG की मौजूदा कीमतें अगस्त महीने की पहली तारीख को राजधानी दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder)  की कीमत 1103 रुपये थी।  वहीं, मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर का दाम 1102.50 रुपये, कोलकाता में 1129 रुपये और चेन्नई में 1118.50 रुपये था। पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी की कीमतों में बदलाव करती हैं।

कैबिनेट की बैठक में हुआ फैसला सरकार के अनुसार, उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर कीमतें 200 रुपये सस्ती होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया है। केंद्र सरकार ने पिछले साल ही साफ कर दिया था कि रसोई गैस पर सब्सिडी का लाभ सिर्फ उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों को मिलेगा। बाकी अन्य किसी को रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं दी जाएगी। उज्ज्वला योजना के तहत सरकार पहले से ही 200 रुपये की सब्सिडी दे रही थी। अब इसमें 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी।

12 रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी

उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana)के तहत लाभार्थी एक साल में कुल 12 रसोई गैस सिलेंडर (Cooking Gas Cylinder) पर सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) की शुरुआत साल 2016 में हुई थी। इसके तहत सरकार गरीबी रेखा (BPL) से नीचे के परिवारों को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन देती है। सब्सिडी लेने के लिए आपको अपना आधार नंबर, एलपीजी कनेक्शन से लिंक करना होगा। सब्सिडी का लाभ लेने के लिए आपका आधार गैस कनेक्शन से जुड़ा होना चाहिए। 200 रुपये की सब्सिडी 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर पर मिलती है। मार्च 2023 तक के सरकारी आंकड़ों के अनुसार, सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत 9 करोड़ से अधिक मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन (Free Cooking Gas Connection) बांटे थे। हर महीने की पहली तारीख को 14 किलो वाले घरेलू और 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडरों के दाम पेट्रोलियम कंपनियां तय करती हैं।

पढ़ें :- राहुल गांधी वीडियो शेयर कर, बोले- परिवर्तन की आहट सुनिए और कांग्रेस को चुनिए

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...