1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow Fog and Cold : कड़ाके की ठंड-कोहरे में ही बीतेगा लखनऊ वालों का गणतंत्र दिवस, बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई मुसीबत

Lucknow Fog and Cold : कड़ाके की ठंड-कोहरे में ही बीतेगा लखनऊ वालों का गणतंत्र दिवस, बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई मुसीबत

Lucknow Fog and Cold : जनवरी का महीना खत्म होने को आया है, लेकिन उत्तर प्रदेश में कोहरे (Fog) और ठंड (Cold) का सितम अभी भी जारी है। जिसकी वजह से राजधानी लखनऊ समेत तमाम जिलों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है। हालांकि, 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024) और उसके बाद कुछ अगले पांच दिनों तक राहत के आसार नजर आ रहे हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Lucknow Fog and Cold : जनवरी का महीना खत्म होने को आया है, लेकिन उत्तर प्रदेश में कोहरे (Fog) और ठंड (Cold) का सितम अभी भी जारी है। जिसकी वजह से राजधानी लखनऊ समेत तमाम जिलों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है। हालांकि, 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024) और उसके बाद कुछ अगले पांच दिनों तक राहत के आसार नजर आ रहे हैं।

पढ़ें :- Holi Rain Alert : होली के एक दिन पहले यूपी के इन जिलों में बदला मौसम, बादलों की आवाजाही से बारिश के आसार

मौसम विभाग की माने तो पूरे उत्तर प्रदेश में आज गुरुवार 25 जनवरी को मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है। प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी इलाकों में कई जगहों पर घने से भी बहुत अधिक घने कोहरा के छाए रहने के आसार हैं। कई जगहों पर कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश का मौसम अगले तीन दिन में 26 से 28 जनवरी तक शुष्क रहने के आसार हैं। इसके बाद कोहरे व कोल्ड डे से राहत मिलने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश के इन जिलों के लिए अलर्ट जारी 

मौसम विभाग ने गुरुवार को मुरादाबाद, अंबेडकर नगर, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी व बहराइच में कोल्ड डे का रेड अलर्ट जारी किया है। सहारनपुर, मुज़फ़्फ़रनगर, बागपत, मेरठ, ग़ाज़ियाबाद, बिजनौर, नोएडा, बुलंदशहर, मथुरा, हाथरस, मुरादाबाद, अलीगढ़, कांशीराम नगर, एटा, बदायूँ, फ़र्रुख़ाबाद, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, श्रावस्ती, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और श्रावस्ती के लिए कोहरे और कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट जारी है।

इसके अलावा आगरा, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, आज़मगढ़, गोरखपुर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया और बलिया में कोल्ड डे का यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। दूसरी तरफ ग़ाज़ीपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, प्रयागराज, कौशांबी, फ़तेहपुर, बाँदा, हमीरपुर और जालौन में हल्के से मध्यम कोहरे छाए रहने के आसार हैं।

पढ़ें :- Lucknow Rainfall : लखनऊ में फिर बदला मौसम, जानें कब तक बरसेंगे बादल

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...