कानपुर रोड स्थित अन्नपूर्णा ज्वैलर्स (Annapurna Jewelers) के मालिक जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) से मंगलवार को गैंगस्टर गोल्डी बरार (Gangster Goldie Brar) के नाम पर रंगदारी मांगी गई है। सर्राफा कारोबारी ने इसकी जानकारी सरोजनी नगर थाने (Sarojini Nagar Police Station) में दी है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
लखनऊ। कानपुर रोड स्थित अन्नपूर्णा ज्वैलर्स (Annapurna Jewelers) के मालिक जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) से मंगलवार को गैंगस्टर गोल्डी बरार (Gangster Goldie Brar) के नाम पर रंगदारी मांगी गई है। सर्राफा कारोबारी ने इसकी जानकारी सरोजनी नगर थाने (Sarojini Nagar Police Station) में दी है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) ने बताया कि कानपुर रोड पर अन्नपूर्णा ज्वैलर्स (Annapurna Jewelers) के नाम से दुकान है। जितेंद्र ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे उनको वाट्सएप के माध्यम से कॉल आई। कॉलर ने अपना परिचय गोल्डी बरार (Goldie Brar) के साथी के रूप में दिया। इस पर जितेंद्र ने पूछा कौन गोल्डी बरार?
कॉलर ने कहा गूगल पर नाम डालिए आपको जानकारी हो जाएगी। काफी देर कॉलर व जितेंद्र की बातचीत के बाद उसने दस लाख रुपए की मांग की। जितेंद्र ने इतनी रकम न होने की बात कही। इस पर कॉलर ने गुस्से में कहा कि अगर रुपया न मिला तो जिस तरह सिद्धू मूसेवाले को मारा गया। उसी तरह तुम्हें भी मार दिया जाएगा। इसके बाद जितेंद्र ने फोन काट दिया। कॉलर की तरफ से बार-बार रंगदारी के मैसेज व कॉल आ रहे हैं।
जितेंद्र ने मामले की जानकारी स्थानीय थाने सरोजनी नगर (Sarojini Nagar) में दी है। निरीक्षक सरोजनी नगर संतोष कुमार आर्य (Inspector Sarojini Nagar Santosh Kumar Arya) ने बताया कि जितेंद्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साइबर क्राइम सेल की मदद से मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।