Lucknow Weather Today: उत्तर प्रदेश में जल्द मौसम फिर करवट ले लिया है। मौसम विभाग ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ मैं सुबह शुरू हुई बारिश के साथ हवाओं के झोंकों से मार्च के महीने में सावन का एहसास हो रहा है, बुंदेलखंड (Bundelkhand Weather) सहित कई इलाकों में बादल छाए रहने और बारिश की संभावना जताई है।
Lucknow Weather Today: उत्तर प्रदेश में जल्द मौसम फिर करवट ले लिया है। मौसम विभाग ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ मैं सुबह शुरू हुई बारिश के साथ हवाओं के झोंकों से मार्च के महीने में सावन का एहसास हो रहा है, बुंदेलखंड (Bundelkhand Weather) सहित कई इलाकों में बादल छाए रहने और बारिश की संभावना जताई है। कई हिस्से में तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान भी है।
मौसम में ये बदलाव पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के कारण हो रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार (17 मार्च) को लखनऊ का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है। आंचलिक मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार सुबह से आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। वहीं, 11 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से चलने वाली हवाएं राहत भी देगी। विभागीय जानकारी के अनुसार, अगले 4-5 दिनों में आसमान में बादलों का असर दिखेगा। इस वजह से लोगों को तापमान में कमी का अहसास होगा।