1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Lucknow News : ईवी वाहनों की रजिस्ट्री पर शत-प्रतिशत छूट, अधिसूचना जारी

Lucknow News : ईवी वाहनों की रजिस्ट्री पर शत-प्रतिशत छूट, अधिसूचना जारी

यूपी (UP)में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की रजिस्ट्री पर शत-प्रतिशत छूट संबंधी अधिसूचना परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव (Principal Secretary, Transport Department) वेंकटेश्वर लू (Venkateshwar Lu) ने शुक्रवार को जारी की दी है। इसके मुताबिक उप्र में रजिस्टर्ड इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles)पर रजिस्ट्री में शत प्रतिशत छूट दी जाएगी। 14 अक्तूबर 2022 से शुरू होकर 13 अक्तूबर 2025 तक यह छूट लागू रहेगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP)में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की रजिस्ट्री पर शत-प्रतिशत छूट संबंधी अधिसूचना परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव (Principal Secretary, Transport Department) वेंकटेश्वर लू (Venkateshwar Lu) ने शुक्रवार को जारी की दी है। इसके मुताबिक उप्र में रजिस्टर्ड इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles)पर रजिस्ट्री में शत प्रतिशत छूट दी जाएगी। 14 अक्तूबर 2022 से शुरू होकर 13 अक्तूबर 2025 तक यह छूट लागू रहेगी। इसका मतलब यह है कि 14 अक्तूबर 2022 से अब तक जिन लोगों ने इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे हैं उनको भी इस छूट का लाभ मिलेगा।

पढ़ें :- UP News : सीएम योगी, बोले- जो बैलेट पेपर लूटने का काम करते थे, वो EVM पर उठा रहे हैं सवाल

 

बता दें कि 14 अक्तूबर 2022 में इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी (Electric Vehicle Policy) लागू की गई थी, लेकिन तब इसका लाभ नहीं मिल पा रहा था। इस पॉलिसी के तहत जिन लोगों ने इलेक्ट्रिक वाहन(Electric Vehicle)  खरीदा है, उन्हें उसमें रोड टैक्स, पंजीकरण में छूट का लाभ दिया जाएगा। पात्र ईवी खरीदारों को इसके लिए कहीं आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि पंजीकरण के आधार पर रोड टैक्स व सब्सिडी उनके बैंक अकाउंट में स्वत: रिफंड हो जाएगी।

पहले ईवी पर 75 प्रतिशत छूट दी जा रही थी, लेकिन इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी (Electric Vehicle Policy)  में संशोधन कर सरकार ने 100 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है। प्रमुख सचिव के मुताबिक यदि ई-व्हीकल (Electric Vehicle) यूपी में बनी है कि तो उसे पांच साल तक पूरा लाभ मिलेगा।

वाहनों के फैक्ट्री मूल्य पर दी जानी है छूट

पढ़ें :- यूपी में एक बजे तक 35.73 फीसदी मतदान, अमरोहा अव्वल तो मथुरा रहा फिसड्डी

पॉलिसी के तहत प्रदेश में खरीदे गए इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle)  के फैक्ट्री मूल्य पर 15 प्रतिशत की सब्सिडी भी दी जाएगी। इसमें पहले दो लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर 5000 रुपये प्रति वाहन, पहले 50,000 इलेक्ट्रिक तीन पहिया वाहनों पर अधिकतम 12,000 रुपये और पहले 25,000 इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहनों के लिए प्रति वाहन पर एक लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी।

प्रदेश में खरीदी गई पहली 400 बसों पर प्रति ई-बस 20 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी। साथ ही अधिकतम 1000 ई-गुड्स कैरियर्स (E-Goods Carriers) को प्रति वाहन 1,00,000 तक ई-गुड्स कैरियर्स की खरीद के लिए फैक्ट्री मूल्य पर 10 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी। सरकारी कर्मचारियों को भी इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle)  खरीदने के लिए सरकार प्रोत्साहित करेगी। इसके लिए राज्य सरकार कर्मचारियों को एडवांस लेने की भी अनुमति देगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...