1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News : अलाया अपार्टमेंट मामले में लखनऊ पुलिस का बड़ा एक्शन, पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के भतीजे को किया गिरफ्तार

Lucknow News : अलाया अपार्टमेंट मामले में लखनऊ पुलिस का बड़ा एक्शन, पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के भतीजे को किया गिरफ्तार

Lucknow apartment collapse: यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को अलाया अपार्टमेंट (Alaya Apartment) भरभराकर गिर गया था। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। इसी मामले में लखनऊ पुलिस ने पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर (Former Minister Shahid Manzoor) के भतीजे मोहम्मद तारिक (Mohammad Tariq) को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Lucknow apartment collapse: यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को अलाया अपार्टमेंट (Alaya Apartment) भरभराकर गिर गया था। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। इसी मामले में लखनऊ पुलिस ने पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर (Former Minister Shahid Manzoor) के भतीजे मोहम्मद तारिक (Mohammad Tariq) को लखनऊ पुलिस (Lucknow Police)  ने गिरफ्तार किया है।

पढ़ें :- Lucknow News: अकबरनगर में अवैध निर्माण ढहाने के दौरान बवाल, पुलिस-प्रशासन पर किया पथराव, स्थिति तनावपूर्ण

बता दें, कि लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) ने सपा नेता शाहिद मंजूर (SP leader Shahid Manzoor) के बेटे नवाजिश शाहिद (Nawazish Shahid) को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अब इस मामले में नामजद तीसरे आरोपी याजदान बिल्डर (Yazdan Builder) के मालिक फहद याजदान की गिरफ्तारी शेष है।

लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) की टीमें फहद याजदान की तलाश में जुटी हैं। पुलिस ने इन तीनों आरोपियों के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में IPC की धारा- 308, 323, 420, 120 बी तथा 7 सीएलए में केस दर्ज की है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...