HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News : दिल्ली से देवघर जा रहे विमान में बम की सूचना, लखनऊ में करायी गई इमरजेंसी लैंडिंग

Lucknow News : दिल्ली से देवघर जा रहे विमान में बम की सूचना, लखनऊ में करायी गई इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली से देवघर जा रही इंडिगो (Indigo) की एक उड़ान में बम की सूचना होने से हड़कंप मच गया। इस दौरान एहतियात के तौर पर विमान को यूपी (UP)की राजधानी लखनऊ (Lucknow) स्थित चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय अमौसी हवाई अड्डे (Chaudhary Charan Singh International Amausi Airport) पर उतारा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। दिल्ली से देवघर जा रही इंडिगो (Indigo) की एक उड़ान में बम की सूचना होने से हड़कंप मच गया। इस दौरान एहतियात के तौर पर विमान को यूपी (UP)की राजधानी लखनऊ (Lucknow) स्थित चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय अमौसी हवाई अड्डे (Chaudhary Charan Singh International Amausi Airport) पर उतारा गया है। मामले की जांच की जा रही है। बताया गया है कि दिल्ली से देवघर जा रही इंडिगो की फ्लाइट (IndiGo Flight) 6ई 6191 में बम की सूचना मिली थी, जिसके बाद तत्काल यह कदम उठाया गया।

पढ़ें :- अटल जी का व्यक्तित्व इतना विराट था कि उनकी कार्यशैली और निर्णयों की कायल थी पूरी दुनिया : राजनाथ सिंह

दिल्ली से देवघर के लिए भरी थी उड़ान

जानकारी के मुताबिक दिल्ली-देवघर इंडिगो (IndiGo) के एक विमान को सोमवार को बम की सूचना मिलने के बाद लखनऊ एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट किया गया। यह फ्लाइट दिल्ली से संचालित होती है। इंडिगो के एक प्रवक्ता ने मीडिया रिपोर्ट में कहा कि सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया है। जांच के बाद विमान को उड़ान भरने के लिए मंजूरी दे दी गई है।

जांच के बाद रवाना किया विमान

बताया गया है कि लखनऊ में चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे (अमौसी एयरपोर्ट) के अधिकारियों ने भी इस खबर के संबंध में बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि यह धमकी फर्जी निकली। इंडिगो की उड़ान को आगे की यात्रा के लिए रवाना किया गया है।

अमौसी हवाईअड्डा प्रशासन ने की मामले की जांच

समाचार एजेंसी  की एक रिपोर्ट के मुताबिक चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों के हवाले से कहा कि हवाईअड्डा प्रशासन की ओर से इस धमकी की सत्यता की जांच के लिए आवश्यक कदम उठाए। दावा किया जा रहा है कि धमकी देने वाले को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की जाती है।

पढ़ें :- बाबा साहब के सपनों का देश बनाने का काम बीजेपी ने ही किया है : योगी आदित्यनाथ
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...