HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News : इटौंजा में ताबड़तोड़ धमाके से इलाके में दहशत, चार लोग घायल

Lucknow News : इटौंजा में ताबड़तोड़ धमाके से इलाके में दहशत, चार लोग घायल

यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ के इटौंजा (Itaunja) में महोना रोड पर स्थित एक पटाखे की दुकान में हथगोले बनाते समय बुधवार सुबह करीब 11 बजे तेज विस्फोट हुआ और आग लग गई। इसके बाद ताबड़तोड़ कई धमाके हुए और पूरे इलाके में दहशत फैल गई। हादसे में दुकानदार आरिफ समेत चार लोग घायल हो गए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ के इटौंजा (Itaunja) में महोना रोड पर स्थित एक पटाखे की दुकान में हथगोले बनाते समय बुधवार सुबह करीब 11 बजे तेज विस्फोट हुआ और आग लग गई। इसके बाद ताबड़तोड़ कई धमाके हुए और पूरे इलाके में दहशत फैल गई। हादसे में दुकानदार आरिफ समेत चार लोग घायल हो गए। चारों को सिविल अस्पताल (Civil Hospital) में भर्ती कराया गया है। पुलिस और फायर विभाग (Fire Department) की टीम जांच कर रही है।

पढ़ें :- Lucknow News: इंडियन ओवरसीज बैंक लॉकर चोरी मामले में पुलिस ने किया एनकाउंटर; एक बदमाश को लगी गोली

इटौंजा क्षेत्र में रहने वाले आरिफ की महोना रोड पर पटाखे की दुकान बड़ी दुकान है। दुकान के पीछे गोदाम और जहां पटाखे काफी मात्रा में रखे हैं। बुधवार सुबह आरिफ के साथ ही रहमत, आमिर और इकरार गोदाम में हथगोले और पटाखे बना रहे थे। इस बीच बारूद भरते समय एकाएक तेज धमाका हुआ और आग लग गई। आग की चपेट में आने से गोदाम में ताबड़तोड़ धमाके होने लगे। घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। आस पड़ोस में रहने वाले लोग और दुकानदार बाहर निकल आए। लोगों ने दमकल को सूचना दी और पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे।

पटाखों में भर रहे थे बारूद, अचानक तेज आवाज के साथ हुआ व‍िस्‍फोट

दमकल कर्मी, इटौंजा पुलिस और अधिकारी पहुंचे। मौके का निरीक्षण किया। हादसे में आरिफ, रहतम, आमिर और इकरार घायल हो गए। चारों को क्षेत्र स्थित अस्पताल ले जाया गया। जहां से हालात नाजुक देख सिविल रेफर कर दिया गया। डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी (DCP North Qasim Abdi) ने बताया कि दमकल विभाग जांच कर रहा है। आरिफ की हिंदुस्तान फायर वर्क्स (Hindustan Fire Works) के नाम से दुकान थी। पूछताछ में उसने बताया कि पटाखे में बारूद भरते समय हादसा हुआ है। जांच की जा रही है। आरिफ के पास दुकान का लाइसेंस भी है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नहीं थे अग्नि सुरक्षा उपकरण

पढ़ें :- UP Legislature Session : गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर यूपी विधानसभा में हंगामा, सपा विधायकों ने जमकर की नारेबाजी

दुकान के पीछे भारी मात्रा में पटाखे और विस्फोटक सामग्री इकट्ठा थी। आरिफ सहालग के लिए पटाखे बनवा रहा था। इसके अलावा ईद में चांद रात पर भी लोग बड़ी संख्या में पटाखे खरीदते हैं। ईद और सहालग की खपत के लिए पटाखे बनाकर स्टोर किए जा रहे थे। दुकान और गोदाम में मानक के अनुरूप अग्नि सुरक्षा उपकरण नहीं थे। पटाखों का रख-रखाव भी व्यवस्थित नहीं था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...