Lucknow Weather : देश के सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance)की सक्रियता के चलते यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार दोपहर बाद हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक तीन व चार मई को यूपी के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम का यह बदलाव चार मई तक जारी रह सकता है।
Lucknow Weather : देश के सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की सक्रियता के चलते यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार दोपहर बाद हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक तीन व चार मई को यूपी के 23 जिलों में बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम का यह बदलाव चार मई तक जारी रह सकता है।
Lucknow Weather : देश के सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance)की सक्रियता के चलते यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार दोपहर बाद हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक तीन व चार मई को यूपी के 23 जिलों में बारिश की भविष्यवाणी की है। pic.twitter.com/8rVo9DPddq
— santosh singh (@SantoshGaharwar) May 3, 2023
इस कारण से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में तीन व चार मई तक तेज बारिश व बर्फबारी की संभावना है। जबकि उतर भारत के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी यूपी और दिल्ली में भी ओलावृष्टि का अलर्ट है।
यूपी के कई जिलों में भी तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई है। मौसम विभाग (Weather Department) ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। बुधवार को प्रदेश के 23 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि होने की चेतावनी दी गई है। इसके लिए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है।
मौसम विभाग (Weather Department) ने यूपी के अलावा दिल्ली समेत देश के कई अन्य इलाकों में भी आज आंधी तूफान के साथ बारिश होने की आशंका है। पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) को मौसम में आए इस बदलाव का सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है।
आंधी-तूफान के साथ अगले दो दिनों तक होगी बारिश
मौसम विभाग (Weather Department) ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत (North West India)में अभी अगले दो दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। उसके बाद बारिश की गतिविधियों पर विराम लगेगा, मगर 6 मई के बाद अगले दो-तीन दिनों तक फिर बारिश की गतिविधियां दिखेंगी। उत्तराखंड में तीन व चार मई को ओलावृष्टि होने की आशंका जताई गई है। राज्य के कई इलाकों में 3 मई को तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक मध्य भारत में अगले दो दिनों तक आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की आशंका है। इसके बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। पूर्वी मध्य प्रदेश में आज ओलावृष्टि होने की चेतावनी दी गई है। पूर्वी भारत में अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का दौर बना रहेगा। गंगीय पश्चिम बंगाल में भी आज ओलावृष्टि होने का अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी के 23 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 4 मई तक बारिश और ओलावृष्टि का दौर बना रहेगा। प्रदेश के 23 जिलों में बुधवार को बारिश और ओलावृष्टि होने का येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश सुल्तानपुर जिले में 46 मिलीमीटर दर्ज की गई है।
मौसम विभाग (Weather Department) ने बताया कि बारिश के साथ काफी तेज गति से हवाएं चलने की आशंका भी बनी हुई है। हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे वाली हो सकती है। मौसम में आए बदलाव के बाद प्रदेश के कई जिलों के तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है।
मध्य भारत में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग (Weather Department) ने बताया कि पश्चिमी हिमालयी राज्यों में 5 मई तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। पंजाब, चंडीगढ़, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में कल तक मौसम सुहाना बना रहेगा। मौसम विभाग (Weather Department) के अनुमान के मुताबिक उत्तर प्रदेश के भी अधिकांश इलाकों में तेज और मध्यम बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण मध्य भारत के इलाकों में भी झमाझम बारिश होने की संभावना है। इन इलाकों में मध्य प्रदेश पूर्व पश्चिम में राजस्थान के जिले शामिल हैं।
मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण ओडिशा के कुछ हिस्सों, आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश होने की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और गुजरात में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
राजधानी दिल्ली में भी बरसेंगे बादल
राजधानी दिल्ली में आज भी आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग की ओर से इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। आंधी के दौरान हवाओं की स्पीड काफी ज्यादा हो सकती है। मौसम विभाग (Weather Department) की ओर से हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है।