HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow Weather Today : लखनऊ में कड़ाके की सर्दी के बीच हुई बूंदा बांदी , कई शहरों का तापमान पहुंच सकता है माइनस में

Lucknow Weather Today : लखनऊ में कड़ाके की सर्दी के बीच हुई बूंदा बांदी , कई शहरों का तापमान पहुंच सकता है माइनस में

Lucknow Weather Today : यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ (Capital Lucknow) में शुक्रवार सुबह कड़ाके की ठंड के बीच बारिश हुई। सड़कें भीग गईं। दो दिन की राहत के बाद यूपी में अब तक की सबसे कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग (Weather Department) ने अलर्ट भी जारी किया गया है। इस दौरान कई शहरों में तापमान माइनस में भी जाने की संभावना है। 14 से 19 जनवरी के बीच भारी ठंड का अलर्ट है। गुरुवार को प्रदेश में 3.6 डिग्री सेल्सियस के साथ गोरखपुर सबसे ठंडा रिकॉर्ड (Gorakhpur Coldest Record) किया गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Lucknow Weather Today : यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ (Capital Lucknow) में शुक्रवार सुबह कड़ाके की ठंड के बीच बारिश हुई। सड़कें भीग गईं। दो दिन की राहत के बाद यूपी में अब तक की सबसे कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग (Weather Department) ने अलर्ट भी जारी किया गया है। इस दौरान कई शहरों में तापमान माइनस में भी जाने की संभावना है। 14 से 19 जनवरी के बीच भारी ठंड का अलर्ट है। गुरुवार को प्रदेश में 3.6 डिग्री सेल्सियस के साथ गोरखपुर सबसे ठंडा रिकॉर्ड (Gorakhpur Coldest Record) किया गया।

पढ़ें :- यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट तैयार, चुनाव आयोग की हरी झंडी का है इंतजार

इससे पहले, गुरुवार को सुबह से ही धूप निकलने से न्यूनतम तापमान में भी करीब 6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। शुक्रवार की बात करें तो लखनऊ के कुछ क्षेत्रों में घना तो कहीं हल्का कोहरा रहा।

16 जनवरी से बढ़ेगी शीतलहर

कानपुर के सीएसए यूनिवर्सिटी (CSA University of Kanpur) के मौसम विज्ञान विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय (Meteorologist Dr. SN Sunil Pandey) ने बताया कि यूपी के साथ ही उत्तर भारत में 14 जनवरी से भारी ठंड का अलर्ट जारी किया गया है। 19 जनवरी तक यूपी में कई जिलों के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी। घना कोहरा भी छाएगा। वहीं 16 से 18 जनवरी के बीच शीतलहर अपने चरम पर होगी।

पश्चिमी यूपी में दो दिन हल्की बारिश

पढ़ें :- यूपी पुलिस पर भड़की केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल,बोलीं- गुंडे बेटी को उठा रहे, पिता को मारा, अभी तक नहीं हुई FIR,सो रहे हैं क्या?

मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी में अगले 2 दिन में हल्की बारिश के आसार जताए हैं। लखनऊ और आसपास के जिलों में बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। पश्चिमी UP यानी गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और इसके आसपास के इलाकों में भी दो दिन में बारिश का असर ज्यादा दिखाई देगा। ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान 4 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ।

लखनऊ में आज और कल हो सकती है बूंदाबांदी

8 दिन के बाद सीवियर कोल्ड डे से लखनऊ वासियों को मामूली राहत मिली। गुरुवार दोपहर निकली धूप से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। लखनऊ में आज और कल बूंदाबांदी हो सकती है। अधिकतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, यह सामान्य से 3.2 डिग्री कम था। पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी के बीच लखनऊ में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।

 

पढ़ें :- Cash for Vote : महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले 'कैश कांड' में फंसे विनोद तावड़े, अब तक 3 FIR, 9 लाख कैश जब्त
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...