1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow Weather Today : लखनऊ में तापमान फिर 37 डिग्री के करीब पहुंचा, इस तारीख से होगी भारी बारिश

Lucknow Weather Today : लखनऊ में तापमान फिर 37 डिग्री के करीब पहुंचा, इस तारीख से होगी भारी बारिश

Lucknow Weather Today 21 July 2023 : यूपी (UP) में मौसम के तेवर देखकर ऐसा लग रहा है कि मानसून की विदाई हो गई। प्रदेश में पिछले तीन-चार दिनों से बारिश बेहद कम रिकॉर्ड की गई है। राजधानी लखनऊ समेत कुछ जिले तो ऐसे रहे जहां बारिश की एक बूंद भी नहीं बरसी है। इन जिलों में 0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Lucknow Weather Today 21 July 2023 : यूपी (UP) में मौसम के तेवर देखकर ऐसा लग रहा है कि मानसून की विदाई हो गई। प्रदेश में पिछले तीन-चार दिनों से बारिश बेहद कम रिकॉर्ड की गई है। राजधानी लखनऊ समेत कुछ जिले तो ऐसे रहे जहां बारिश की एक बूंद भी नहीं बरसी है। इन जिलों में 0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। लखनऊ मौसम केंद्र (Lucknow Meteorological Center) की मानें तो 24 जुलाई तक हालात ऐसे ही रहेंगे। फिलहाल लखनऊ में बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है।

पढ़ें :- UP Weather News : यूपी के इन 16 जिलों में चलेगी धूल भरी आंधी, बारिश दिलाएगी गर्मी से राहत

लखनऊ मौसम केंद्र (Lucknow Meteorological Center) के वरिष्ठ वैज्ञानिक मो. दानिश (Senior Scientist Mohd. Danish) के अनुसार, आगामी कुछ दिनों तक लखनऊ समेत पूरे यूपी में बारिश के आसार नहीं हैं। कुछ जिलों में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है। उन्होंने ये भी बताया कि, इसके पीछे की मुख्य वजह कुछ और है। उन्होंने बताया, मानसून अभी मध्य प्रदेश (Monsoon in Madhya Pradesh), गुजरात और महाराष्ट्र में है। वहां अच्छी बरसात हो रही है।

लखनऊ में आज का मौसम

लखनऊ में बारिश थमने से गर्मी और उमस में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की जा रही है। राजधानी में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 29 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है। कुछ इलाकों में बादलों का असर रहेगा। दिन में खिली धूप लोगों को गर्मी का एहसास करवाएगी। दिन में 16 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से पुरबइया हवा चलेगी। शाम के समय बादलों की आवाजाही के बीच उमस लोगों को परेशान करेगी। इस बीच कई इलाकों में पावर कट की समस्या ने दिक्कत और बढ़ा दी है।

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

पढ़ें :- Lucknow Weather News : लखनऊ समेत यूपी के 46 जिलों में आंधी-बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग (Weather Department) ने बताया कि 21 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक दो जगहों पर बिजली की गर्जना और चमक के साथ रिमझिम बरसात की संभावना है। वहीं, 22 जुलाई से मौसम एक बार फ‍िर करवट लेने लगेगा। पूरे प्रदेश में काले घने बादलों का साया रहेगा। 23 जुलाई से कुछ जिलों में अच्छी बारिश की उम्मीद है। विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि 24 जुलाई से लखनऊ में भी बरसात हो सकती है।

लखनऊ में इस दिन से बरसात

आंचलिक मौसम विभाग (Zonal Meteorological Department) ने शनिवार से पश्चिमी यूपी, तराई बेल्ट और नेपाल से सटे कुछ इलाकों व पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में छिटपुट बारिश का पूर्वानुमान जाहिर किया है। रविवार के बाद लखनऊ तथा आसपास के जिलों में बारिश के आसार हैं। रिमझिम फुहारों के बाद तापमान में गिरावट आएगी। फिलहाल गर्मी और उमस का यही हाल रहेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...