HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow Weather Update : लखनऊ में कब होगी झमाझम बरसात? बारिश के इंतजार में पथरा गई हैं आंखें

Lucknow Weather Update : लखनऊ में कब होगी झमाझम बरसात? बारिश के इंतजार में पथरा गई हैं आंखें

Lucknow Weather Update : यूपी में मौसम विभाग (Weather Department) ने पूर्वानुमान में बताया है कि पूर्वी यूपी में भी 28 से 31 जुलाई तक बरसात की संभावना है, लेकिन सबसे निराश यूपी राजधानी लखनऊ के लोग हो रहे हैं। यहां बादलों की आवाजाही भले ही नजर आ जाए, मगर बारिश नहीं हो रही।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Lucknow Weather Update : यूपी में मौसम विभाग (Weather Department) ने पूर्वानुमान में बताया है कि पूर्वी यूपी में भी 28 से 31 जुलाई तक बरसात की संभावना है, लेकिन सबसे निराश यूपी राजधानी लखनऊ के लोग हो रहे हैं। यहां बादलों की आवाजाही भले ही नजर आ जाए, मगर बारिश नहीं हो रही। हालांकि, बुधवार को लखनऊ के बाहरी इलाकों में कुछेक जगहों पर बूंदाबांदी हुई। बारिश की बेरुखी ने उमस बढ़ा दी है।

पढ़ें :- IMD Weather Update: नवंबर में दिसम्बर जैसी ठंड! पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में आया बदलाव

मौसम विभाग (Weather Department)  का बारिश को लेकर पूर्वानुमान गलत साबित हो रहा है। छिटपुट बूंदाबांदी नाकाफी साबित हो रहे हैं। गर्मी से बेहाल लोगों को जोरदार वर्षा का इंतजार है। मगर, अब काफी देर हो चुकी है। हालांकि, विभाग की मानें तो इस बार कई दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है। कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। कई नदियां उफान पर हैं।

लखनऊ में आज का मौसम

लखनऊ वालों की आंखें बारिश के इंतजार में पथरा गई हैं। हर दिन इस उम्मीद से जागते हैं कि शायद आज वर्षा हो। मगर, नतीजा सिफर ही रहा है। शुक्रवार को भी बारिश का अनुमान है। 28 जुलाई को राजधानी का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री के करीब रह सकता है। दिनभर पूर्वोत्तर दिशा से 8 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से हवाएं चलेंगी। दिन में आर्द्रता 76 प्रतिशत रहेगा, जबकि शाम 90 फीसदी तक हो सकता है। आर्द्रता से तात्पर्य उमस के बढ़ने से है। हालांकि, शुक्रवार को राजधानी में बारिश की संभावना जतायी गयी है।

पश्चिमी यूपी में मानसून फिर सक्रिय

पढ़ें :- बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात तूफान ने यूपी के इन जिलों में मचाई भारी तबाही, देखें तबाही का मंजर

आंचलिक मौसम विभाग (Zonal Meteorological Department) ने 28 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगभग सभी और पूर्वी यूपी में अनेक जगहों पर बादलों की गर्जना और बिजली चमकने के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है इस दरमियान वेस्ट यूपी में कुछेक जगहों पर भारी बरसात होगी। बारिश का सिलसिला 31 जुलाई तक अनवरत रहेगा। हालांकि, 31 जुलाई और 1 अगस्त को भी पूर्वी-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी भागों में बारिश का अनुमान है।

जानें क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक?

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह (Meteorological Center scientist Atul Kumar Singh) ने मीडिया को बताया कि, मानसून वेस्ट यूपी में बीते दो दिनों से एक्टिव है। मानसून की ट्रफ लाइन उत्तर की तरफ खिसक रहा है। उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश और सटे राजस्थान के आसपास चक्रवातीय दबाव बना हुआ है। इसके अलावा पाकिस्तान के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) बना हुआ है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...