HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucky Yadav jeevan Parichay : बाहुबली को पटखनी दे लकी यादव ने सपा के किले को बचाया, बने पहली बार विधायक

Lucky Yadav jeevan Parichay : बाहुबली को पटखनी दे लकी यादव ने सपा के किले को बचाया, बने पहली बार विधायक

Lucky Yadavjeevan Parichay : यूपी (UP) के जौनपुर जिले (Jaunpur District) की निर्वाचन क्षेत्र - 367, मल्हनी विधानसभा (Constituency - 367, Malhani Vidhan Sabha) सीट पर नवंबर 2020 में हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर लकी यादव (Lucky Yadav) पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। लकी यादव मल्‍हनी विधानसभा उपचुनाव (Malhani assembly by-election) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) हैट्रिक बनाने में कामयाब रही।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Lucky Yadavjeevan Parichay : यूपी (UP) के जौनपुर जिले (Jaunpur District) की निर्वाचन क्षेत्र – 367, मल्हनी विधानसभा (Constituency – 367, Malhani Vidhan Sabha) सीट पर नवंबर 2020 में हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर लकी यादव (Lucky Yadav) पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। लकी यादव मल्‍हनी विधानसभा उपचुनाव (Malhani assembly by-election) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) हैट्रिक बनाने में कामयाब रही।

पढ़ें :- Maharajganj:अगामी चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बॉर्डर किया निरीक्षण 

मल्हनी विधानसभा सीट(Malhani assembly seat)  ‘मिनी मुलायम’ कहे जाने वाले नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव (Former cabinet minister Parasnath Yadav) के निधन के बाद खाली हुई थी। एसपी को पूरी उम्मीद थी कि लकी यादव को पिता के निधन के बाद जनता से सहानुभूति जरूर मिलेगी जो सच साबित हुई। लकी यादव Lucky Yadav को क्षेत्र के लोगों से काफी मात्रा में सहानुभूतिक वोट मिले और वह बीजेपी लहर के बावजूद चुनाव में विजयी रहे। मल्हनी सीट (malhani seat) के विजेता लकी यादव ने 73 हजार 384 वोट हासिल किए थे। वहीं दूसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार धनंजय सिंह( Independent candidate Dhananjay Singh) को 68 हजार 780 मत मिले थे।

ये है पूरा सफरनामा

नाम – लकी यादव

निर्वाचन क्षेत्र – 367, मल्हनी,जौनपुर
दल – समाजवादी पार्टी
पिता का नाम- स्व. पारस नाथ यादव
जन्‍म तिथि- 15 नवम्बर, 1980
जन्‍म स्थान- कारो गहरपुर, जनपद- जौनपुर
धर्म- हिन्दू
जाति- पिछड़ी जाति, यादव
शिक्षा- स्नातक
विवाह तिथि- 30 जनवरी, 2005
पत्‍नी का नाम- पुष्पा यादव
सन्तान- दो पुत्रियां
व्‍यवसाय- कृषि
मुख्यावास- ओम रैन बसेरा उमरपुर टीडी कालेज जौनपुर

पढ़ें :- PM Modi Road Show : पीएम मोदी पहुंचे कानपुर,  गाड़ी के बाहर से लोगों का किया अभिवादन

राजनीतिक योगदान
2005 – सदस्य, जिला पंचायत जौनपुर
2007 – पूर्व प्रत्याशी, विधान सभा मडियाहू समाजवादी पार्टी
नवम्बर 2020 – सत्रहवीं विधान सभा के उप चुनाव में प्रथम बार निर्वाचित

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...