योगी सरकार (Yogi Government) के आदेश के बाद इन दिनों यूपी (UP) में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कार्य (Survey Work of Unrecognized Madrasas) तेजी से किया जा रहा है। इस फैसले का विपक्षी दलों के साथ ही मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा भारी विरोध भी किया जा रहा है। इसी क्रम में विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले मौलाना साजिद रशीदी (Maulana Sajid Rashidi) ने एक बार फिर भड़काऊ बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सर्वे टीम (Survey Team) का स्वागत जूतों और चप्पलों से करो।
लखनऊ। योगी सरकार (Yogi Government) के आदेश के बाद इन दिनों यूपी (UP) में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कार्य (Survey Work of Unrecognized Madrasas) तेजी से किया जा रहा है। इस फैसले का विपक्षी दलों के साथ ही मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा भारी विरोध भी किया जा रहा है। इसी क्रम में विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले मौलाना साजिद रशीदी (Maulana Sajid Rashidi) ने एक बार फिर भड़काऊ बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सर्वे टीम (Survey Team) का स्वागत जूतों और चप्पलों से करो।
मौलाना साजिद रशीदी (Maulana Sajid Rashidi) यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि आपके जो लीगल मदरसे हैं, जो आपसे ऐड लेते हैं, आप उनका करवाइए सर्वे (Survey)। उनका आधुनिकीकरण भी करिए। उनमें जो चाहे आप करें, यह आपका अधिकार है, लेकिन आप प्राइवेट मदरसों का भी करेंगे? तो मैं मुसलमानों से अपील करना चाहता हूं कि अगर कोई नोटिस लेकर आए तो उसे 2009 का कानून दिखाते हुए टीम का स्वागत जूतों और चप्पलों से करो।
बीजेपी ने किया पलटवार
मौलाना साजिद रशीदी (Maulana Sajid Rashidi) के इस बयान पर बीजेपी की तीखी प्रतिक्रिया आई। पूर्व मंत्री मोहसिन रजा (Former Minister Mohsin Raza) ने कहा कि मौलाना साजिद रशीदी (Maulana Sajid Rashidi) के इस बयान के बाद से तो यह बात साबित हो जाती है कि मदरसों का सर्वे (Survey) कितना जरूरी है। अगर मदरसों में रशीदी जैसे शिक्षक हैं तो छात्रों का क्या होगा? यही वजह है कि सरकार ऐसे मदरसों की जानकारी जुटाकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया जाएगा। उन्होंने मौलाना साजिद रशीदी (Maulana Sajid Rashidi) के खिलाफ एक्शन की भी मांग की और कहा कि उन्होंने सर्वे टीम (Survey Team) पर हमले के लिए उकसाया है।