1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Madhya Pradesh Panchayat Election: मध्यप्रदेश में नहीं होंगे पंचायत के चुनाव, सरकार ने राज्यपाल को भेजा प्रस्ताव

Madhya Pradesh Panchayat Election: मध्यप्रदेश में नहीं होंगे पंचायत के चुनाव, सरकार ने राज्यपाल को भेजा प्रस्ताव

Madhya Pradesh Panchayat Election: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को टालने का फैसला लिया गया है। शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) की कैबिनेट में पूर्व में पारित अध्यादेश को वापस लेने का निर्णय ले लिया गया है। वहीं, इसे अनुमोदन के लिए राज्यपाल को भेजा जा रहा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Madhya Pradesh Panchayat Election: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को टालने का फैसला लिया गया है। शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) की कैबिनेट में पूर्व में पारित अध्यादेश को वापस लेने का निर्णय ले लिया गया है। वहीं, इसे अनुमोदन के लिए राज्यपाल को भेजा जा रहा है।

पढ़ें :- Tragic Accident: रेलवे क्रॉसिंग को तोड़ते हुए चलती ट्रेन से टकराई कार, एक की मौत, एक घायल

इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत चुनाव को निरस्त करने का फैसला करेगा। हालांकि, राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने कहा है कि प्रक्रिया जारी रहेगी। सुप्रीम कोर्ट को वस्तुस्थिति से अवगत कराने के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा। बताया ये भी जा रहा है कि, मध्यप्रदेश में ओमिक्रॉन संक्रमित आठ मरीज मिले हैं, जिसके बाद से शिवराज सरकार अलर्ट हो गयी है। आशंका जताई जा रही है कि इसको देखते हुए शिवराज सरकार ने चुनाव को टालने का निर्णय लिया है।

गौरतलब है कि, मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर पिछले महीने राज्य सरकार ने अध्यादेश पारित कर पंचायत चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया था। जिसमें कमलनाथ सरकार के परिसीमन को निरस्त कर दिया था। इसके बाद चार दिसंबर को राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया था। तीन चरणों में पंचायत चुनाव का कार्यक्रम घोषित भी किया गया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...