HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Magician OP Sharma: जाने-माने जादूगर ओपी शर्मा ने दुनिया को कह दिया अलविदा , जादू से समाज में जागरूकता का प्रसार भी किया

Magician OP Sharma: जाने-माने जादूगर ओपी शर्मा ने दुनिया को कह दिया अलविदा , जादू से समाज में जागरूकता का प्रसार भी किया

जादू की दुनिया के बेताज बादशाह  जादूगर ओपी शर्मा ने दुनिया को अलविदा कह दिया। विश्व भर में ख्याति प्राप्त जादूगर ओपी शर्मा को गुर्दे की लंबी बीमारी के कारण  कानपुर के एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया था।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Magician OP Sharma: जादू की दुनिया के बेताज बादशाह  जादूगर ओपी शर्मा ने दुनिया को अलविदा कह दिया। विश्व भर में ख्याति प्राप्त जादूगर ओपी शर्मा को गुर्दे की लंबी बीमारी के कारण  कानपुर के एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया था। वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे।  जादू की दुनिया के बादशाह ने महज 49 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। जादूगर ओपी शर्मा अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़ गए। ओपी शर्मा की मौत के बाद उनके परिवार में उनकी पत्नी मीनाक्षी शर्मा, उनके तीन बेटे प्रेम प्रकाश शर्मा, सत्य प्रकाश शर्मा और पंकज शर्मा और बेटी रेनू है। ओपी शर्मा राजनीति में भी हाथ आजमा चुके थे। वो सपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं। शर्मा यूपी के कानपुर (Kanpur) शहर के बर्रा (Barra) स्थित भूत बंगला में रह रहे थे। उनके शो के टिकट हाथों हाथ बिक जाते थे। ओपी शर्मा का जन्म 1973 में हुआ था और वे मूल रूप से बलिया के रहने वाले थे।

पढ़ें :- कांग्रेस और जेएमएम जैसी पार्टियों ने हमारे झारखंड को हर मौके पर लूटा है : पीएम मोदी

दिल के साफ और बेहद मिलनसार जादूगर ओपी शर्मा दो साल पहले जब कोरोना महामारी चरम पर थी तब उसकी चपेट में आए थे. दहशत के उस दौर में ओपी शर्मा अस्पताल में कोविड-19 के जानलेवा वायरस को हरा कर जिंदगी की जंग जीतने के बाद घर लौट आए थे. लेकिन इस बार होनी को कुछ और ही मंजूर था और उनके निधन की खबर सामने आ गई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...