1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ईडी का बड़ा दावा, महादेव ऐप के प्रमोटरों ने सीएम भूपेश बघेल को दिए 508, रमन सिंह ने साधा निशाना

ईडी का बड़ा दावा, महादेव ऐप के प्रमोटरों ने सीएम भूपेश बघेल को दिए 508, रमन सिंह ने साधा निशाना

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दावों ने बड़ा सियासी हड़कंप मच गया दिया है। ईडी का दावा है कि, उसने 5 करोड़ रुपये से अधिक नकदी के साथ एक 'कैश कूरियर' असीम दास को दबोचा है। जांच एजेंसी का दावा है कि असीम दास ने ईडी को दिए अपने बयान में बताया है कि महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटरों ने अब तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दावों ने बड़ा सियासी हड़कंप मच गया दिया है। ईडी का दावा है कि, उसने 5 करोड़ रुपये से अधिक नकदी के साथ एक ‘कैश कूरियर’ असीम दास को दबोचा है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो जांच एजेंसी का दावा है कि असीम दास ने ईडी को दिए अपने बयान में बताया है कि महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटरों ने अब तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

पढ़ें :- Loksabha Election 2024 : कांग्रेस ने चला बड़ा चुनावी दांव, सत्ता में आए तो 25 लाख तक का फ्री इलाज...

वहीं, भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि, राजा जब चोर हो जाता है तो जुएं-सट्टे वालों से भी ₹508 करोड़ का कमीशन खाने लगता है। छत्तीसगढ़ की तिजोरी में ड़ाका डाला वो क्या कम था कि प्रदेश के युवाओं को जुएं-सट्टे की लत लगाने वालों से अपना हिस्सा भी बटोरने लगे दाऊ भूपेश बघेल? अब समझ आया कि आप ED से इतना क्यों डरते थे क्योंकि आप सिर्फ अपराधियों के संरक्षक नहीं बल्कि खुद में इस जुर्म में शामिल रहे हैं।

ईडी के इन आरोपों के बाद सियासी सरगर्मी और ज्यादा बढ़ गयी है। दरअसल, ईडी ने ये दावा तब किया है जब छत्तीसगढ़ में तीन दिनों बाद पहले चरण का चुनाव होना है। इन चुनावों से पहले ईडी के इस दावों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

वहीं, इस मामले में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने टीवी चैनल से बातचीत करते हुए ईडी के इन आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि, इस तरह से आरोप किसी पर कोई लगा सकता है।

 

पढ़ें :- AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट से बड़ी राहत, मनी लॉन्ड्रिंग केस में मिली जमानत

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...