मेगास्टार अमिताभ बच्चन के ग्रैंडसन अगस्त्य नंदा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से लगभग सारी पूरानी तस्वीर को डिलीट कर अपनी नई तस्वीरें साझा की है, जिसमें वह थोड़े अलग लेकिन हैंडसम दिखाई दे रहे है। अगस्त्य के इस न्यू पोस्ट को देखने के उपरांत उनके मामा अभिषेक बच्चन और बहन नव्या नवेली सहित अन्य बॉलीवुड सितारों ने कॉमेंट और लाइक किया है।
नई दिल्ली: बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के ग्रैंडसन अगस्त्य नंदा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से लगभग सारी पूरानी तस्वीर को डिलीट कर अपनी नई तस्वीरें साझा की है, जिसमें वह थोड़े अलग लेकिन हैंडसम दिखाई दे रहे है। दरअसल, अगस्त्य के इस न्यू पोस्ट को देखने के उपरांत उनके मामा अभिषेक बच्चन और बहन नव्या नवेली सहित अन्य बॉलीवुड सितारों ने कॉमेंट और लाइक किया है।
आपको बता दें , इंस्टाग्राम पर अगस्त्य ने एक साथ 3 फोटोज साझा की है, जिसमें वह जैकेट, डेनिम और ह्वाइट टी-शर्ट में नज़र आ रहे है। वह बेड पर कुशन के सहारे लेटे हुए पोज दे रहे हैं। पहली और दूसरी तस्वीर में उनके चेहरे पर रोशनी पड़ती हुई नज़र आ रहीं है और वह कैमरे के दूसरी ओर देखते हुए हंसते हुए दिखाई दे रहे है। तीसरी फोटो में वह अपने दोस्त साथ हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने कोई कैप्शन नहीं लिखा।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Malavika Mohanan ने ऑफ शोल्डर गाउन में कराया हॉट फोटोशूट, स्टनिंग अंदाज इंटरनेट पर मचाया कोहराम
अगस्त्य के इस तस्वीर को उनके चाहने वालों को अवाला बॉलीवुड सितारों ने भी लाइक और कॉमेंट कर दिया है। अभिषेक बच्चन अपने भांजे की तारीफ करते हुए रेड हॉर्ट इमोजी साझा की है। वहीं अगस्त्य की बहन नव्या नवेली ने ‘अग्ग्लू’ लिखकर कॉमेंट किया है। इन दोनों के अतिरिक्त बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर ने उन्हें ‘हैंडसम’ कहा, जबकि विक्रम फडनीस ने लिखा, “हैंडसम हाउ आर यू ।”