HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Maharajganj:क्षतिग्रस्त हुआ महाव नाले का पुल, बढ़ी परेशानी

Maharajganj:क्षतिग्रस्त हुआ महाव नाले का पुल, बढ़ी परेशानी

क्षतिग्रस्त हुआ महाव नाले का पुल, बढ़ी परेशानी

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के दक्षिणी चौक रेंज स्थित महाव नाले पर बना लकड़ी का पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे इस पुल से होकर आने-जाने वालों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग चोटिल भी हो रहे हैं।

पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट

सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के जंगलों के बीच में बसे बनटांगिया कम्पार्ट 24, बलुहवा, हाथियहवा नर्सरी के लोगों के लिए बरसात का महीना दुश्वारियों भरा होता है। जंगल के बीच छोटे-बड़े नाले पर लकड़ी के पुल बने हुए हैं। उसी से होकर टांगिया वासी आते-जाते है। दक्षिणी चौक रेंज में स्थित महाव नाले पर बने लकड़ी के पुल की पटरी उखड़ जाने से जान जोखिम मे डालकर लोग आवागमन कर रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई, बीमारों की दवाई, रोजगार और सब्जी व्यापार के लिए चौक-महराजगंज जाना बहुत मुश्किल हो गया है। लोग आने-जाने के लिए टूटे पुल या पानी के रास्ते गुजरने के लिए मजबूर हैं।

इस पुल से चौक, मिठौरा, महराजगंज के व्यापारी, बनटांगिया के लोगों के साथ ही साथ मधवलिया क्षेत्र के लोग एवं वन सुरक्षा कर्मी आते-जाते हैं। टांगिया वासी रमाशंकर, नूर मुहम्मद, सुभाष, रंजीत, राजकुमार, अनिल ने कहा कि अन्य दिनों में जैसे-तैसे काम चल भी जाता है। परंतु बरसात के मौसम मे पानी अधिक होने के कारण काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।

रेंजर-दक्षिणी चौक रवि कुमार गंगवार ने बताया कि लकड़ी के पुल की जगह अब पक्का पुल बनने की योजना है। जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा।

पढ़ें :- प्रवेश वर्मा होंगे दिल्ली में भाजपा के सीएम चेहरा! जानें- केजरीवाल ने क्यों किया ये दावा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...