HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज:बाइक से पटाखा लेकर जा रहे थे पिता-पुत्र,अचानक हो गया विस्फोट,छह लोग घायल

महराजगंज:बाइक से पटाखा लेकर जा रहे थे पिता-पुत्र,अचानक हो गया विस्फोट,छह लोग घायल

बाइक पर पटाखा लेकर जा रहे थे पिता-पुत्र, अचानक हो गया विस्फोट, छह लोग घायल

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज : कोल्हुई थानाक्षेत्र के बृजमनगंज मार्ग पर शुक्रवार शाम पटाखा खरीदकर बाइक से जा रहे पिता-पुत्र समेत छह लोग विस्फोट होने से घायल हो गए. धमाका इतना तेज था कि बगल से गुजर रही कार के शीशे चकनाचूर हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

पढ़ें :- इश्क में फंसे प्रदेश के सबसे ताकतवर नौकरशाह, पर्दाफाश न्यूज जल्द करेगा कई अहम खुलासे

झोले में रखा था पटाखा, अचानक हो गया विस्फोट : इंडो-नेपाल के सीमावर्ती थानाक्षेत्र कोल्हुई के बृजमनगंज मार्ग शुक्रवार की शाम बहदुरी निवासी संजय मौर्य अपने बेटे रवि मौर्य के साथ कोल्हुई से पटाखा खरीदने आया था. पटाखा झोले में भरकर दोनों बाइक से घर लौट रहे थे. कोल्हुई कस्बे से बाहर निकलते ही बृजमनगंज मार्ग पर अचानक झोले में रखे पटाखों में विस्फोट शुरू हो गया. इससे पिता-पुत्र बाइक लेकर गिर गए. विस्फोट से अगल बगल से गुजर रहे लोग भी घायल हो गए.विस्फोट से फैली सनसनी : विस्फोट से मौके पर सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर कई लोगों को घायल देख पास-पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंचे. सूचना पर पुलिस भी आ गई. सभी घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से लक्ष्मीपुर सीएचसी भेजा गया. इस मामले में कोल्हुई एसओ स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी घायलों को सीएचसी भेजा गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

विस्फोट के कारण को लेकर चल रही छानबीन : पटाखों में अचानक विस्फोट का कारण क्या था, यह अभी नहीं पता चल सका है. चूंकि घटना में पिता पुत्र दोनों ही घायल हैं, इसलिए पटाखे की मात्रा भी नहीं पता चल सकी है. पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है. फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें :- UP News: बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के लिए आई अच्छी खबर, अब पूरी होगी उनकी ये बड़ी मांग
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...