HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज:पुरानी रंजिश में पूर्व प्रधान कों गवानी पड़ी जान

महराजगंज:पुरानी रंजिश में पूर्व प्रधान कों गवानी पड़ी जान

By Editor-Vijay Chaurasiya 
Updated Date

महराजगंज: उत्तर प्रदेश  के जनपद महराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र के रामपुर महुअवा के पूर्व प्रधान की पुरानी रंजिश के कारण गांव के ही एक शख्स ने फावड़े के बेंट से जानलेवा हमला कर दिया जिसके बाद इलाज के लिए गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में ही पूर्व प्रधान ने दम तोड़ दिया। इस मामले में हमलावर ने ही कोतवाली पहुंच कर सरेंडर कर दिया।

पढ़ें :- अखिलेश यादव, बोले- ‘BJP सरकार में ट्रांसफर, पोस्टिंग से लेकर हर पद का है रेट तय’ स्वास्थ्य विभाग में दवा, इलाज से लेकर हर जगह है भ्रष्टाचार

पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और पूर्व प्रधान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया । दरअसल मृतक रामनाथ प्रजापति जो घुघली थाना क्षेत्र के रामपुर महुअवा के पूर्व प्रधान थे जिसका गांव के ही सख्स भीम से पट्टे के जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। आज जब रामनाथ प्रजापति सदर कोतवाली क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने अपने ऑफिस में बैठा था|

                                                                                                           (आरोपी, भीम)

पढ़ें :- एसपी महराजगंज ने भारत-नेपाल बार्डर के अति संवेदनशील मार्गो का किया निरीक्षण

तभी आरोपी जिसका बगल में ही चाय का दुकान था हाथ में फावड़ा का बेंट से पूर्व प्रधान के सिर पर पीछे से वार कर दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। उसके बाद आरोपी भीम चीख कर बताने लगा कि उसने पूर्व प्रधान को मार दिया।

                                                                                                    (आरोपी भीम कों ले जाती पुलिस)

यह सुन सभी अवाक हो गए मौके पर पहुँची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल पूर्व प्रधान को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख  मेडिकल कालेज रेफर कर दिया पर रास्ते में ही पूर्व प्रधान ने दम तोड़ दिया। वहीं आरोपी ने कोतवाली में सरेंडर कर दिया जबकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पढ़ें :- भाजपा के दिग्गज नेताओं की शिकायत पर भारी है मुकेश श्रीवास्तव का रसूख, NRHM के आरोपी का स्वास्थ्य विभाग में कायम है जलवा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...