HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज:टूटे तटबंध की मरम्मत कर गांव को बचाने में जुटी ग्राम पंचायत

महराजगंज:टूटे तटबंध की मरम्मत कर गांव को बचाने में जुटी ग्राम पंचायत

टूटे तटबंध की मरम्मत कर गांव को बचाने में जुटी ग्राम पंचायत

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज:गांव को बाढ़ से बचाने के लिए ग्राम पंचायत गंगवलिया में कोशिश तेज कर दी गई है। मनरेगा के तहत टूटे बघेला नाले के बांध की मरम्मत कराई जा रही है। टूटे तटबंध का निर्माण कार्य देख गांव के लोगों में खुशी है।

पढ़ें :- यूपी सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए संकल्पित होकर कर रही है कार्य : प्रियंका मौर्या

नौतनवा ब्लाक के ग्राम पंचायत गंगवलिया में वर्ष 2022 में बाढ़ के तेज दबाव से करीब 72 मीटर तटबंध टूट गया। बारिश कम होने से बघेला नाला में बाढ़ नही आई। बरना टूटे तटबंध से गंगवलिया का क्षेत्र तबाह हो जाता। ग्राम प्रधान राकेश कुमार पटेल ने बांध निर्माण के लिए अधिकारियों से मिलकर सिचाई विभाग से एनओसी लिया। विभाग ने मनरेगा कनवर्जन कास्ट से बांध निर्माण कार्य कराने की अनुमति दे दिया। ग्राम प्रधान ने बिते सात सितंबर से टूटे तटबंध का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। बांध निर्माण देख ग्रामीणों में खुशी है। ग्रामीण विक्रम पासवान, हरिश्चन्द्र चौबे, सरीफ खान, सुग्रीव, राधेश्याम, भोला राजभर, रविन्द्र यादव, झिनकाऊ, दुक्खी और मिथिलेश तिवारी ने प्रधान के कार्यों की सराहना की। बीडीओ राहुल सागर का कहना है कि सिंचाई विभाग से एनओसी मिलने के बाद गांव को बचाने के लिए मनरेगा कनवर्जन कास्ट से टूटे तटबंध का मरम्मत कार्य कराया जा रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...