HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज:आर्मी जवान का शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम

महराजगंज:आर्मी जवान का शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम

आर्मी जवान का शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम।

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज::पनियरा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत पनियरा के कृष्णा नगर टोले में आर्मी जवान का पार्थिव शरीर गांव में पहुंचते ही पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया ।लोग जिस हाल में थे शव का अंतिम दर्शन करने के लिए उमड़ पड़े। जिला प्रशासन के आला अधिकारी और क्षेत्रीय विधायक ज्ञानेंद्र सिंह नवनिर्वाचित चेयरमैन उमेश चंद जायसवाल सहित आर्मी के जवान और पुलिस के जवान जवानों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई । पैरा कमांडो दिनेश सिंह के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए रोहिन नदी के भौराबारी घाट पर सैनिक सम्मान के साथ ले जाया गया। जहां गार्ड आफ आनर के साथ अंतिम संस्कार किया गया। पनियरा से भौराबारी घाट तक लोगों का ताता लगा रहा। शव के पीछे हजारों की संख्या में लोग मृतक सैनिक दिनेश सिंह का नारा लगाते हुए पैदल व मोटरसाइकिल तथा चार पहिया वाहनों से शमशान घाट तक लोगों का हुजुम देखते बन रहा था. पहली बार भौरा बारी घाट पर इतनी बड़ी संख्या में लोग मृतक सैनिक को श्रद्धांजलि देने उपस्थित थे.जो चर्चा का विषय था उपस्थित लोगों में जिन्होंने मृतक सैनिक को चक्र पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दिया.उसमें क्षेत्रीय विधायक ज्ञानेंद्र सिंह,एस डी एम सदर मोहम्मद जसीम, सूबेदार मेजर गोपी गुरुंग,सीओ सदर अनुज कुमार सिंह, सुबेदार रमेश सिंह यादव,सतीष सिंह,पनियरा थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह फोर्समय ,नव निर्वाचित चेयरमैन पनियरा उमेशचंद्र जायसवाल,भाजपा महामंत्री बबलू यादव, शेषनाथ उर्फ गुड्डू सिंह मण्डल अध्यक्ष मुजुरी, वीरेंद्र सिंह प्रधान, सहित क्षेत्र के तमाम सम्मानित लोग मौजूद रहे।

पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...