HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Maharajganj:निर्माणाधीन मैरेज हॉल की छत ढहने से दो की मौत, पांच गंभीर

Maharajganj:निर्माणाधीन मैरेज हॉल की छत ढहने से दो की मौत, पांच गंभीर

महराजगंज में निर्माणाधीन मैरेज हॉल की छत ढहने से दो की मौत, पांच गंभीर

By ब्यूरो महराजगंज 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज:: कोल्हुई थाना क्षेत्र के रूद्रपुर शिवनाथ में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। एक निर्माणाधीन मैरेज हाल का छत लगाने के दौरान शटरिंग सहित छत का पूरा मलबा अचानक नीचे गिर गया। इसके नीचे दबने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें काफी मशक्कत के बाद जेसीबी व कटर से मलबे को काटकर निकालते हुए सीएचसी लक्ष्मीपुर पहुंचाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं एक मजदूर को मामूली चोट लगने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बचाव और राहत कार्य में तेजी, घायलों के समुचित इलाज और मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।

पढ़ें :- Schools Closed : गाजियाबाद के बाद नोएडा में स्कूलों की छुट्टी, भीषण गर्मी के चलते लिया फैसला

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुधवार को साढ़े तीन बजे के करीब मैरेज हॉल का छत लग रहा था। इसमें मौजूद कुछ मजदूर नीचे से थोक लगा रहे थे कि इसी बीच अचानक गिट्टी व मसाले की पहली खेप छत पर पड़ते ही छत एक तरफ से नीचे की ओर गिरने लगी। छत के ऊपर और नीचे मौजूद मजदूर कुछ समझ पाते कि तब तक छत व दीवाल सहित पूरा मलबा भरभरा कर नीचे गिर पड़ा। छत पर मौजूद राजगीर मिस्त्री व मजदूर भी छत के मलबे के नीचे गिरकर दब गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के आला अधिकारियों ने जेसीबी और कटर के जरिए मलबे के नीचे दबे मजदूरों को निकाले जाने का प्रयास शुरू कर दिया। काफी मशक्कत के बाद आठ लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया। घायलों में से पिपरा परसौनी निवासी 21 वर्षीय यश कुमार व बेलवा खुर्द निवासी 25 वर्षीय नीरज की मौत हो गई। सीएचसी पहुंचते ही डॉक्टरों ने इन दोनों को मृत घोषित कर दिया।

 

मौके पर डीएम अनुनय झा, एसपी सोमेन्द्र मीना ने पहुंचकर रेस्क्यू की मानिटिरंग शुरू कर दी। नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे थे। एसडीआरएफ की टीम बुला ली गई है। आसपास के लोगों के अनुसार एक शख्स के लापता होने की आशंका है। देर शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था।

गंभीर रूप से घायल मजदूर

पढ़ें :- अनुप्रिया पटेल का बयान दुर्भाग्यपूर्ण, कौशाम्बी में भाजपा का नहीं, प्रत्याशी का किया  विरोध : रघुराज प्रताप सिंह

 

संतोष पासवान (38) निवासी रुद्रपुर शिवनाथ

 

सूर्यमन (60) निवासी रुद्रपुर शिवनाथ

 

पढ़ें :- ED  रिपोर्ट : 'आप' को विदेशों से हुई करोड़ों की अवैध फंडिंग, AAP बोली- हर चुनाव से पहले  ये सब करती है भाजपा

गौतम (18) निवासी रुद्रपुर शिवनाथ

 

रविन्द्र (25) निवासी पिपरा सोहट

 

अजय गिरि (30) निवासी गुर्चिहा

 

पढ़ें :- भाजपा की हर बात झूठी निकली, इन्होंने कहा किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी, बताओ 10 साल में किसी की आय दोगुनी हुई : अखिलेश यादव

सीएम ने घटना का लिया संज्ञान

 

हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे डीएम अनुनय झा ने मातहतों को बचाव व राहत कार्य में तेजी का निर्देश दिया। डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बचाव में तेजी लाने, घायलों को समुचित इलाज व मृतक परिवारों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने का निर्देश दिया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...