मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उल्टफेर देखने को मिला है। महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष नाना पटोले ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा उपसभापति नरहरि जिरवाल को सौंप दिया है। सूत्रों के अनुसार वे महाराष्ट्र कांग्रेस के अगले अध्यक्ष बन सकते हैं। बता दें कि, महाराष्ट्र की राजनीति में नाना पटोले बड़े चेहरे माने जाते हैं।