1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. महाराष्ट्र सरकार ने त्रिभाषा नीति को लागू करने का फैसला किया रद्द, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किया ये ऐलान

महाराष्ट्र सरकार ने त्रिभाषा नीति को लागू करने का फैसला किया रद्द, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किया ये ऐलान

महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार अपने ही फैसले पर बैकफुट पर आ गयी है। त्रिभाषा नीति को लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 16 अप्रैल और 17 जून को जारी किए गए दोनों आदेशों को रद्द कर दिया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

मुंबई। महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार अपने ही फैसले पर बैकफुट पर आ गयी है। त्रिभाषा नीति को लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 16 अप्रैल और 17 जून को जारी किए गए दोनों आदेशों को रद्द कर दिया है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि, इस मुद्दे पर ​पुनर्विचार के लिए समिति बनाई जाएगी। ये दोनों ही आदेश स्कूल में हिंदी को अनिवार्य करने से जुड़े थे।

पढ़ें :- साउथ अफ्रीका की पारी 270 रनों पर सिमटी, कुलदीप-प्रसिद्ध ने झटके 4-4 विकेट

दरअसल, महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार के इस फैसले का जमकर विरोध हो रहा था। उद्धव ठाकरे के साथ राज ठाकरे और शरद पवार ने भी इस नीति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। हालांकि, अब इसे महाराष्ट्र सरकार ने रद्द करने का फैसला लिया है।

बता दें कि उद्धव ठाकरे ने 5 जुलाई को बड़े आंदोलन का ऐलान किया था। इस आंदोलन में शरद पवार और राज ठाकरे भी शामिल हो सकते थे। ठाकरे ने कहा था, हम हिंदी के खिलाफ नहीं लेकिन इसे थोपने वाली शक्ति के खिलाफ हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...