महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर घमासान मचा गया है। इसी के साथ् महाराष्ट्र की राजनीति अब तेज होती जा रही है।
Maharashtra Hanuman Chalisa controversy : महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर घमासान मचा गया है। इसी के साथ् महाराष्ट्र की राजनीति अब तेज होती जा रही है। अमरावती से लोकसभा सांसद नवनीत राणा ने ऐलान किया है कि वो आज महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी, जिसके बाद उद्धव ठाकरे के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दूसरी तरफ नवनीत राणा के घर के बाहर भी शिवसेना के कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद हैं। नवनीत राणा ने आरोप लगाया कि सीएम उद्धव ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं को हमें रोकने के लिए भेजा है, लेकिन मैं उनके घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करूंगी।
ये हंगामा खार इलाके में सांसद नवनीत राणा के घर के बाहर किया जा रहा है। नवनीत के पति रवि राणा निर्दलीय विधायक हैं, दोनों ने ही मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी। नोटिस मिलने के बावजूद नवनीत राणा हनुमान चालीसा के पाठ पर अड़ी हैं। राणा दंपति के फैसले के बाद सीएम के बंगले मातोश्री के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।