1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Maharashtra Politics: संजय राउत का बड़ा आरोप, कहा-चुनाव चिन्ह और नाम हासिल करने के लिए 2000 करोड़ के सौदे और लेन-देन हुए

Maharashtra Politics: संजय राउत का बड़ा आरोप, कहा-चुनाव चिन्ह और नाम हासिल करने के लिए 2000 करोड़ के सौदे और लेन-देन हुए

महाराष्ट्र में सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है। शिंदे गुट को शिवसेना नाम और चुनाव चिन्ह मिलने के बाद उद्धव ठाकरे गुट सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायेगा। इस बीच उद्धव गुट के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि शिवसेना पार्टी के नाम और उसके धनुष और तीर के चिन्ह को खरीदने के लिए 2000 करोड़ रुपये की डील हुई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है। शिंदे गुट को शिवसेना नाम और चुनाव चिन्ह मिलने के बाद उद्धव ठाकरे गुट सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायेगा। इस बीच उद्धव गुट के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि शिवसेना पार्टी के नाम और उसके धनुष और तीर के चिन्ह को खरीदने के लिए 2000 करोड़ रुपये की डील हुई है।

पढ़ें :- Arvinder Singh Lovely Resigns : आम चुनावों के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका, पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

हालांकि, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले खेमे से विधायक सदा सर्वंकर ने दावे को खारिज कर दिया और पूछा क्या संजय राउत कैशियर हैं? संजय राउत ने ट्वीट कर लिखा है कि, 2,000 करोड़ रुपये एक प्रारंभिक आंकड़ा था और यह 100 फीसदी सच था।

पढ़ें :- Sahil Khan Arrested : अभिनेता साहिल खान को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

उन्होंने पत्रकारों को यह भी बताया कि सत्तारूढ़ दल के करीबी एक बिल्डर ने उनके साथ यह जानकारी साझा की। राज्यसभा सदस्य ने कहा कि उनके दावे के समर्थन में सबूत हैं, जिसका खुलासा वह जल्द करेंगे। गौरतलब है कि, चुनाव आयोग ने शुक्रवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता दी और उसे ‘धनुष और तीर’ चुनाव चिह्न आवंटित करने का आदेश दिया।

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...