1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मानव तस्करी के मामले में सीमा सटे नेपाल में मुख्य आरोपी दबोचा गया

मानव तस्करी के मामले में सीमा सटे नेपाल में मुख्य आरोपी दबोचा गया

मानव तस्करी के मामले में सीमा सटे नेपाल में मुख्य आरोपी दबोचा गया

By ब्यूरो महराजगंज 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज ::नेपाल पुलिस के मानव तस्करी जांच ब्यूरो ने सीमा सटे बेलहिया बाजार में मानव तस्करी में सक्रिय एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मृदुल उर्फ हस्त गौतम को सीमा के बेलहिया बाजार से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह भारत में घुसने की फिराक में था।

पढ़ें :- स्मृति ईरानी ने किए हनुमान गढ़ी के दर्शन, देश के कल्याण और प्रधानमंत्री की सलामती के लिए की प्रार्थना

नेपाल पुलिस के मुताबिक लंबे समय से वांछित सूची में शामिल नेपाली मूल का अमेरिकी नागरिक गौतम टेक्सास में रहकर नेपालियों को अमेरिका में अवैध प्रवेश दिलाने में सक्रिय था। दिव्यांग होने के कारण गौतम व्हील चेयर का उपयोग करता है। वह नेपाल के रुकम पूर्व के सिस्ने का निवासी है और नेपाल पुलिस के मुताबिक इसकी लाखों रुपये वसूल कर अमेरिका भेजने के अवैध कारोबार में सक्रिय भूमिका है। सूत्रों के मुताबिक यह नेपाल पैरा ओलंपिक कमेटी का महासचिव था और दसे अमेरिका जाने का मौका मिला। वहां से लौटने के 9 साल बाद वह ऑन अराइवल वीजा लेकर सिंगापुर पहुंचा और वहां से वह मैक्सिको से लैटिन अमेरिकी देश बेलीज के रास्ते अवैध रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका में दाखिल हुआ और शरणार्थी आवेदन जमा करने के बाद अमेरिकी नागरिक बन गया। जांच ब्यूरो के मुताबिक हाल ही में वह नेपालियों को अमेरिका में ठहराने के लिए दुबई, थाईलैंड, फिलीपींस, जाम्बिया, सिंगापुर, हांगकांग और अन्य देशों में ले जाता था। पुलिस ने मानव तस्करी, तस्करी और संगठित अपराध के 5 मामले दर्ज किए और उसके सहयोगियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस उपाधीक्षक ज्ञान बहादुर बिस्ता के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि गौतम ने अब तक 200 से अधिक नेपालियों को अवैध रूप से अमेरिका में पहुंचाया है। नेपाल पुलिस के सूत्रों के अनुसार इस विषय पर जांच चल रही है की कहीं यह भारत का रास्ता प्रयोग कर मानव तस्करी तो नहीं कर रहा था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...