HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. बड़ा हादसा: बस से ऑटो की जोरदार भिड़ंत में 13 की मौत, शिवराज सिंह ने जताया शोक

बड़ा हादसा: बस से ऑटो की जोरदार भिड़ंत में 13 की मौत, शिवराज सिंह ने जताया शोक

ग्वालियर में सुबह बस और ऑटो के बीच हुई। भिडंत में आटो सवार 13 लोगों की मौत ।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मध्यप्रदेश: ग्वालियर जिले के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में मंगलवार को सुबह बस और ऑटो के बीच हुई। भिडंत में आटो सवार 13 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

पढ़ें :- अन्ना हजारे जैसे संत पुरुष को आगे करके सत्ता पर काबिज हुए और भ्रष्टाचार में रिकॉर्ड तोड़ दिया...केजरीवाल पर अमित शाह ने साधा निशाना

पुलिस सूत्रों के अनुसार मुरैना की ओर जा रहे ऑटो की टक्कर सामने से आ रही एक बस से हो गई। इस हादसे में ऑटो सवार 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए हैं, जिन्हें समीप के अस्पताल ले जाया गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा कि ग्वालियर में बस और ऑटो में टक्कर से हुए भीषण हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय काल कवलित होने से बहुत दुःख पहुंचा है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। शांति!

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...