उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शनिवार को रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर निर्मणाधीन रेलवे स्टेशन का लिंटर गिर गया। निर्माणाधीन लिंटर गिरने से मलवे में कई लोग दबे हैं, जिन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है। वहीं, इस घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है।
Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शनिवार को रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर निर्मणाधीन रेलवे स्टेशन का लिंटर गिर गया। निर्माणाधीन लिंटर गिरने से मलवे में कई लोग दबे हैं, जिन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है। वहीं, इस घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों केा तत्काल राहत और बचाव के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि, केंद्र सरकार की अमृत भारत योजना के तहत दो मंजिला नई बिल्डिंग बन रही थी।
जानकारी के अनुसार, रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग पर काम चल रहा था। बिल्डिंग में कई मजदूर काम कर रहे थे। शनिवार की दोपहर बाद अचानक से बिल्डिंग का लिंटर भरभराकर गिर गया। इस दौरान वहां पर काम कर रहे करीब 30 मजदूर मलबे में दब गए। बिल्डिंग का लिंटर गिरने की खबर मिलने के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया। बिल्डिंग गिरने की सूचना पर फायर ब्रिगेड के कर्मी मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू कराया।