Chhindwara Cough Syrup Case: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में जहरीला कफ सिरप पीने के बाद 11 मासूमों की किडनी फेलियर से दर्दनाक मौत के मामले में प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में कफ सिरप लिखने वाले डॉक्टर प्रवीण सोनी को शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही तमिलनाडु की श्रेसन फार्मास्युटिकल कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
Chhindwara Cough Syrup Case: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में जहरीला कफ सिरप पीने के बाद 11 मासूमों की किडनी फेलियर से दर्दनाक मौत के मामले में प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में कफ सिरप लिखने वाले डॉक्टर प्रवीण सोनी (Dr Praveen Soni) को शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही तमिलनाडु की श्रेसन फार्मास्युटिकल (Sresan Pharmaceuticals) कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार को छिंदवाड़ा के परासिया थाना में डॉक्टर प्रवीण सोनी और कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली कंपनी श्रेसन फार्मास्युटिकल (Sresan Pharmaceuticals) के खिलाफ एफआईआर के संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी थी। इसके बाद देर रात दवा लिखने वाले डॉक्टर प्रवीण सोनी (Dr Praveen Soni) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। डॉक्टर के खिलाफ परासिया सीएचसी से बीएमओ अंकित सहलाम ने शिकायत की थी। इस मामले में ड्रग्स एवं कॉस्मेटिक एक्ट की धारा 27(A), बीएनएस की धारा 105 और 276 के तहत केस दर्ज किया गया है।
शनिवार देर रात आयी जहरीले सिरप की जांच रिपोर्ट में पाया गया कि कोल्ड्रिफ कफ सिरप (Coldrif Cough Syrup) में डायएथिलीन ग्लाइकोल (Diethylene Glycol) की मात्रा 48.6% थी। जिससे स्वास्थ्य को गंभीर क्षति पहुंच सकती है। बता दें कि बच्चों की मौत के बाद मध्य-प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने ने शनिवार को कोल्ड्रिफ सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया।