HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. छुट्टियों में बना लें रानीखेत घूमने का प्लान,भागदौड़ से कुछ दूर प्रकृति में बिताये अच्छा समय

छुट्टियों में बना लें रानीखेत घूमने का प्लान,भागदौड़ से कुछ दूर प्रकृति में बिताये अच्छा समय

घूमने के लिए कई जगहें मौजूद हैं, जहां पर आपको महंगे से लेकर सस्ते तक हर तरह की डेस्टिनेशन देखने को मिल जाएंगी।इसी में एक नाम शामिल है रानीखेत का,जो खूबसूरत होने के साथ-साथ सस्ते में घूमने के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

घूमने के लिए कई जगहें मौजूद हैं, जहां पर आपको महंगे से लेकर सस्ते तक हर तरह की डेस्टिनेशन देखने को मिल जाएंगी।इसी में एक नाम शामिल है रानीखेत का,जो खूबसूरत होने के साथ-साथ सस्ते में घूमने के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है।

पढ़ें :- Research Report : 35 साल के युवाओं की हृदय की धमनियों में 65 की उम्र वाला मिल रहा है ब्लॉकेज, मिला चौंकाने वाला तथ्य

अगर आप शहरी जीवन की भागदौड़ से कुछ दूर प्रकृति में एक अच्छा समय बिताना चाहते हैं,तो आज ही रानीखेत घूमने की प्लानिंग कर लें।जी हाँ चारों तरफ पहाड़ और हरियाली कसम से आपका मन खुश कर देगी।इसके अलावा रानीखेत बजट में भी घूमने के लिए बेस्ट जगह है।

आपको बता दें कि उत्तराखंड राज्य में मौजूद रानीखेत एक खूबसूरत पहाड़ी जगह है।जी हाँ प्रकृति से रूबरू होने के लिए रानीखेत सबसे अच्छा स्थान है।रानीखेत को ‘रानी का मैदान’ के नाम से भी जाना जाता है,इस जगह की खूबसूरती में यहाँ के देवदार और बलूत के पेड़ चार-चांद लगा देते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...