HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Cucumber Face Toner : घर में खीरे से ऐसे बनायें फेस टोनर, स्किन पर आएगा निखार, फॉलो करें ये टिप्स

Cucumber Face Toner : घर में खीरे से ऐसे बनायें फेस टोनर, स्किन पर आएगा निखार, फॉलो करें ये टिप्स

Cucumber Face Toner :  गर्मी के सीजन में रखे-रखे खराब भी होने लगता है। तो खीरे का इस्तेमाल आप फेस टोनर बनाकर कर सकते हैं। बता दें कि खीरे का फेस टोनर (Cucumber Face toner) स्किन केयर में बेहतरीन भूमिका निभाता है। तो आइये आपको बताते हैं खीरे का फेस टोनर बनाने के तरीके और इसको इस्तेमाल करने के फायदों के बारे में।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Cucumber Face Toner :  गर्मी के सीजन में रखे-रखे खराब भी होने लगता है। तो खीरे का इस्तेमाल आप फेस टोनर बनाकर कर सकते हैं। बता दें कि खीरे का फेस टोनर (Cucumber Face toner) स्किन केयर में बेहतरीन भूमिका निभाता है। तो आइये आपको बताते हैं खीरे का फेस टोनर बनाने के तरीके और इसको इस्तेमाल करने के फायदों के बारे में।

पढ़ें :- Make chemical free shampoo at home: मार्केट के केमिकल वाले शैंपू इस्तेमाल करना नहीं चाहते तो घर में ऐसे बनाएं होममेड शैंपू

ऐसे बनायें खीरा-रोज वॉटर फेस टोनर 

खीरे का फेस टोनर (Cucumber Face toner)  बनाने के लिए खीरे को कद्दूकस कर लें। फिर इसका रस निकाल कर इसमें बराबर की मात्रा में गुलाब जल मिक्स कर लें। अब इसे किसी स्प्रे बॉटल में भरकर फ्रिज में स्टोर करें और रोजाना फेस पर इस्तेमाल करें।

कुकंबर-ग्रीन टी फेस टोनर इस तरीके से करें तैयार

खीरा और ग्रीन टी का फेस टोनर बनाने के लिए आप सबसे पहले खीरे को कद्दूकस कर लें और इसको निचोड़कर इसका जूस निकाल लें। फिर इस जूस में ग्रीन टी और लेमन जूस मिक्स करके अच्छी तरीके से मिला लें। अब इस मिक्सचर को स्प्रे बॉटल में भर लें और फ्रिज में स्टोर कर दें। फिर जब चाहें तब इसका इस्तेमाल करें।

पढ़ें :- Pumpkin Seed Side Effects: बहुत अधिक करते हैं कद्दू के बीज का सेवन, तो सकती हैं गले में जलन, खांसी और सिर दर्द

खीरा-पुदीना का फेस टोनर बनाने का तरीका
कुकंबर एंड पिपरमेंट फेस टोनर बनाने के लिए आप पहले खीरे की स्लाइस काट लें। फिर एक बॉउल में खीरे के टुकड़े और पुदीने की पत्तियां डालकर इस पानी को फ्रिज में 24 घंटों के लिए रख दें। अब इस पानी को छानकर स्प्रे बॉटल में भरें और स्किन केयर के लिए रोजाना दिन में दो बार इस फेस टोनर का इस्तेमाल करें।

इस तरीके से लगाएं खीरे का फेस टोनर
इस टोनर को इस्तेमाल करने के लिए एक कॉटन बॉल लेकर टोनर में डिप कर लें। फिर टोनर को पूरे फेस और गर्दन पर अप्लाई करें। इसके बाद कुछ देर तक इस टोनर को लगा रहने दें। जब ये सूख जाये तो सादे पानी से चेहरा धो कर मॉइश्चराइजर लगा लें। बेहतर स्किन केयर के लिए दिन में दो बार सुबह-शाम इस टोनर का इस्तेमाल करें।

फेस टोनर लगाने के फायदे

स्किन केयर में खीरे का फेस टोनर इस्तेमाल करने से स्किन हाइड्रेट रहती है। साथ ही डार्क सर्कल, टैनिंग, सन बर्न और चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने में भी खीरे का ये टोनर अच्छी भूमिका निभाता है। इतना ही नहीं खीरे का फेस टोनर स्किन का पीएच लेवल मेंटेन रखने में भी हेल्प करता है और स्किन का ग्लो भी बरकरार रखता है।

पढ़ें :- सना खान फिर से बनने वाली हैं मां, जानें पहले बच्चे के बीच कितने समय के गैप पर प्लान करना चाहिए दूसरा बच्चा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...