HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. घर से ही बनाइए Learner’s License, देखें पूरी प्रोसेस

घर से ही बनाइए Learner’s License, देखें पूरी प्रोसेस

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आय दिन 450 Learner's License का कोटा है। जिसमें से केवल 72 आवेदन घर बैठे हो रहे थे। लेकिन कोटा बढ़ने के बाद इनकी संख्या 225 हो जाएगी।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आय दिन 450 Learner’s License का कोटा है। जिसमें से केवल 72 आवेदन घर बैठे हो रहे थे। लेकिन कोटा बढ़ने के बाद इनकी संख्या 225 हो जाएगी। यानी 225 आवेदक अब घर बैठे लर्निंग डीएल का आनलाइन आवेदन करके परीक्षा देने के बाद लाइसेंस प्रिंट आउट कर सकते हैं|

पढ़ें :- सिर्फ 9,499 रुपये में लॉन्च हुआ 5G स्मार्टफोन: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 8GB RAM जैसी खूबियों से है लैस

लर्नर लाइसेंस (Learner’s License) बनवाए जाने का कोटा 16 से बढ़ाकर अब 50 फीसद कर दिया गया है। पूरे प्रदेश के कार्यालयों में यह व्यवस्था लागू कर दी गई है।

इस माध्यम से घर बैठे ज्यादा से ज्यादा आवेदक लर्निंग डीएल बनवा सकेंगे। दूसरी ओर ऑनलाइन आवेदन के साथ टाइम स्लाट लेकर RTO कार्यालय में भी Learner’s License बनाए जाने का विकल्प दिया गया है। इससे Learner’s License के इच्छुक आवेदकों की राह और आसान होगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...