HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Make Tasty and Spicy Spot Idli: आज ब्रेकफास्ट में बनाएं टेस्टी और चटपटी स्पॉट इडली

Make Tasty and Spicy Spot Idli: आज ब्रेकफास्ट में बनाएं टेस्टी और चटपटी स्पॉट इडली

इस इडली को हैदराबाद में खूब चाव से खाया जाता है। तो चलिए बताते है स्पॉट इडली का आसान और जल्दी तैयार हो जाने वाली रेसिपी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Make Tasty and Spicy Spot Idli:  अगर आपको इडली बहुत पसंद है तो नाश्ते में आप टेस्टी और मसालेदार सूजी की इडली बनाकर खा सकते है। जो बहुत ही आसानी से और जल्दी बनकर तैयार हो जाती है। आज हम जिस ब्रेकफास्ट के बारे में बात कर रहे है वो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। इस इडली को हैदराबाद में खूब चाव से खाया जाता है। तो चलिए बताते है स्पॉट इडली का आसान और जल्दी तैयार हो जाने वाली रेसिपी।

पढ़ें :- Tasty Palak Pakoda Kadhi: वीकेंड पर ट्राई करें स्पेशल लंच, पंजाबी जायका हेल्दी और टेस्टी पालक पकौड़ा कढ़ी

स्पॉट इडली बनाने के लिए जरुरी सामग्री

मक्खन
प्याज
टमाटर
शिमला मिर्च
नमक
मिर्च पाउडर
धनिया
इंस्टेंट बैटर
गन पाउडर
स्पॉट इडली बनाने का ये है आसान सा तरीका

हैदराबादी स्पॉट इडली बनाने के लिए प्याज, शिमला मिर्च और टमाटर को बारीक काट लें। फिर तवे को गर्म करें और इस पर बटर को पिघलाएं।अब इसपर सारी चीजों को डालकर धीमी आंच पर अच्छी तरह से पकाएं।

बैटर डालने के बाद तेल डालें ताकि यह अच्छी तरह पक जाए। अब नॉन-स्टिक पैन का इस्तेमाल करें ताकि बेस चिपके नहीं। अब दोनों तरफ से अच्छी तरह पकाएं। अब बढ़िया गर्मा गर्मा इस इडली का परिवार और बच्चों के साथ आनंद लें।

पढ़ें :- How to make Langar Dal: आज लंच में ट्राई करें लाजवाब टेस्टी लंगर वाली दाल

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...