कोलकता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले वहां का सियासी तापमान काफी बढ़ गया है। सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के सियासी किले को ढहाने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। लिहाजा, भाजपा ताबड़तोड़ रैलियां करने में जुटी है। इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पश्चिम बंगाल के मालदा में पहुंचे हैं।
इस दौरान उन्होंने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा है। जेपी नड्डा ने कहा कि ममता दीदी ने अपने राज्य में किसानों के साथ अन्याय किया है। ममता दीदी अपनी जिद, अहंकार और अभिमान में हैं, जिसकी वजह से उन्होंने राज्य में पीएम किसान सम्मान योजना का लागू नहीं होने दिया।
लिहाजा, यहां के 70 लाख किसान इस लाभ से वंचित रहे। बता दें कि शुक्रवार रात को जेपी नड्डा कोलकाता पहुंचे। अब नड्डा मालदा में रोड शो कर रहे हैं। वह पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के लिए जन समर्थन जुटाने के उद्देश्य से राज्य में ‘रथयात्रा’ शुरू हो गयी है। वहीं, इसके जवाब में तृणमूल कांग्रेस बाइक रैली निकालेगी।