1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Manish Sisodia Case: मनीष सिसोदिया की रिमांड का आज आखिरी दिन, जमानत पर भी होगी सुनवाई

Manish Sisodia Case: मनीष सिसोदिया की रिमांड का आज आखिरी दिन, जमानत पर भी होगी सुनवाई

दिल्ली आबकारी मामले गिरफ्तार हुए मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की जमानत अर्जी पर राउत एवेन्यू कोर्ट में आज सुनवाई होगी। सीबीआई की 5 दिनों की रिमांड भी आज समाप्त हो रही है। रिमांड खत्म होने के बाद डीडीयू मार्ग पर स्थित कोर्ट में सिसोदिया (Manish Sisodia) को सीबीआई (CBI) पेश करेगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Manish Sisodia Case: दिल्ली आबकारी मामले गिरफ्तार हुए मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की जमानत अर्जी पर राउत एवेन्यू कोर्ट में आज सुनवाई होगी। सीबीआई की 5 दिनों की रिमांड भी आज समाप्त हो रही है। रिमांड खत्म होने के बाद डीडीयू मार्ग पर स्थित कोर्ट में सिसोदिया (Manish Sisodia) को सीबीआई (CBI) पेश करेगी। उधर, इसको लेकर वहां पर दिल्ली पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स और सीआरपीएफ को तैनात किया गया है। दरअसल, कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं, जिसे देखते हुए पुलिस ने सीबीआई मुख्यालय (CBI Headquarters) के पास घेराबंदी की है।

पढ़ें :- 'कांग्रेस को देश की उपलब्धियां पसंद नहीं आ रही हैं,' कर्नाटक में बोले पीएम मोदी

रविवार को सीबीआई ने किया था गिरफ्तार
बता दें कि मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को 2021-22 की रद्द हो चुकी शराब नीति तैयार करने और इसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार में करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। अदालत ने 27 फरवरी को सिसोदिया को सीबीआई की हिरासत में भेज दिया था ताकि सीबीआई को इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए किए जा रहे सवालों के सही जवाब मिल सके।

डिप्टी सीएम पद से दिया था इस्तीफा
बता दें कि, मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रूख किया था, जहां से उन्हें झटका लगा था। इसके बाद उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके साथ ही जेल में पहले बंद दिल्ली के जेल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी अपनी इस्तीफा दिया था। दोनों मंत्रियों के इस्तीफा को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंजूर कर लिया था।

 

 

पढ़ें :- सेम सेक्स संबंधों पर होगी 15 साल की कैद; ट्रांसजेंडरों को भी जेल, इस देश ने पारित किया सख्त कानून

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...